लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय घिरती हुई नज़र आ रही है. अब ‘छम्मक-छल्लो जरा धीरे चलो’ गाने पर थिरकना दरोगा जी पर भारी पड़ गया है. इस डांस के चलते दरोगा जी को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर ही सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं, इसी बीच एक प्रतापगढ़ से एक दरोगा जी का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. बीते दिनों ‘छम्मक-छल्लो जरा धीरे चलो’ गाने पर महिला डांसर के साथ ठुमके लगाना दरोगा जी पर भारी पड़ गया. वीडियो में दरोगा महिला के साथ कभी ठुमके लगा रहे हैं तो कभी सालसा करने की कोशिश करता है. ये नौजवान दरोगा प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने में तैनात दारोगा राजेश यादव पांडेय है. इस डांस के बाद नाराज होकर एसपी ने ठुमकेबाज दारोगा को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित कर दिया है.
तिलक समारोह में मंच पर बार महिला संग ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है. जांच में पला चला कि सिपाही के तिलक में दारोगा बिना छुट्टी लिए ही लिए पहुंच गए थे और डांसरों संग ठुमके लगाने लगे थे. दरअसल सांगीपुर थाने में तैनात एक सिपाही का बुधवार को तिलक था, जिसमें दारोगा राजेश यादव भी पहुंचे थे. प्राथमिक जांच में पता चला कि दारोगा ने न तो छुट्टी ली थी और न ही तिलक में जाने की इजाज़त ली थी. यह पता चलते ही एसपी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर सीओ लालगंज को मामले की विस्तृत जांच करने को कहा. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कितने लोग इस तिलक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…