Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बार बालाओं संग अश्लील डांस करते RJD नेता का वायरल हुआ वीडियो, डांसर को गोद में उठाया

बार बालाओं संग अश्लील डांस करते RJD नेता का वायरल हुआ वीडियो, डांसर को गोद में उठाया

वायरल वीडियो 10 मार्च का बताया जा रहा है. इस वीडियो में राजद नेता दादपुरी डांसपर जमकर पैसे भी उड़ाते दिख रहे हैं. उन्होंने यह हरकत एक शादी समारोह में की है. शादी समारोह के दौरान फतेहपुर के राम सहाय उच्च विद्यालय में महिला डांसर का कार्यक्रम आयोजित था. RJD नेता का वायरल वीडियो

Advertisement
RJD नेता का वायरल वीडियो
  • March 18, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. इन दिनों बिहार के गया में आरजेडी के एक नेता का बार बालाओं संग डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शादी समारोह के दौरान वे महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है. इस वीडियो में दिख रहा है कि नेता जी मंच पर चढ़कर डांसर को गोद में उठा लिया. वायरल वीडियो राजद के अनुश्रवण व निगरानी समिति के सदस्य सह फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख अरुण दादपुरी का बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की भी सूचना है.

इस वीडियो में आरजेडी नेता दादपुरी डांसर पर जमकर नोट उड़ाते दिख रहे हैं. यह वीडियो एक शादी समारोह में की है. वायरल वीडियो 10 मार्च का बताया जा रहा है. इस वीडियो में राजद नेता दादपुरी डांसपर जमकर पैसे भी उड़ाते दिख रहे हैं.शादी समारोह के दौरान फतेहपुर के राम सहाय उच्च विद्यालय में महिला डांसर का कार्यक्रम आयोजित था. महिला डांसरों के डांस शुरू करने के बाद आरजेडी नेता भी मंच पर पहुंच गये. पहले महिला डांसर को गोद में उठाया फिर जमकर पैसे बरसाये. हालांकि, वायरल वीडियो के बारे में अरुण दादपुरी ने कुछ भी बोलने से इन्कार किया है.

इससे पहले 14 फरवरी को भी बिहार के एक और आरजेडी नेता का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो बार बालाओं के साथ डांस करते राजद नेता प्रदीप देव का था.. प्रदीप देव राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोमवार 12 फ़रवरी को बनाया गया था.. इस दिन गोपालगंज के नगर थाना के पास बड़ी बाजार में आयोजित एक शादी समारोह में इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है.

इस शख्स को चुकानी पड़ी स्मार्ट होने की कीमत, Video Viral होने पर लगा जुर्माना

VIDEO: SBI बैंक से 3 लाख रुपए ले उड़ा ये 12 साल का शातिर बच्चा

Tags

Advertisement