Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: डॉक्टर ने मरा बताया, मां ने बच्चे को विदा करने के लिए गले लगाया और गूंज उठी किलकारी

VIDEO: डॉक्टर ने मरा बताया, मां ने बच्चे को विदा करने के लिए गले लगाया और गूंज उठी किलकारी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मां हाथ में अपने मरे हुए बच्चे को लेकर ऐसे रो रही है जैसे उसकी जीने की उम्मीद ही खत्म हो गई हो, लेकिन अचानक ही ऊपर वाले का ऐसा चमत्कार जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान.

Advertisement
  • April 12, 2018 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: मां की ममता में इतनी ताकत होती है कि वो मुर्दा बच्चे में भी जान फूंक सकती है. ये सिर्फ एक कहावत भर नहीं बल्कि ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया और इनमें से एक बच्चे की सांसे ऊपर वाले ने छीन ली. डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया की आपके दिल का टुकड़ा नहीं रहा. डॉक्टर की इस बात को सुनकर मां की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. फिर देखिए ऊपर वाले का करिश्मा.

इस मां के आंसू से शायद ऊपर वाले का भी दिल पसीज गया होगा. तभी वो इस नन्हें सी जान के शरीर में फूंक दी जान. इस मां ने जब अपने मरे हुए बच्चे को हाथ में उठाया तब उसकी आंखों में ये उम्मीद थी कि मेरा बेटा फिर से जी उठेगा. हालांकि ये चमत्कार कम ही देखने को मिलता है. मां ने जैसे ही अपने बच्चे को सीने से लगाया. आंखों के आंसू जैसे ही बच्चे के हाथ पर गिरे वैसे ही ये बच्चा जी उठा. इस मां के चेहरे की खुशी देख आप की भी आंखें छलक उठेंगी. हो भी क्यों ना जिस बच्चे को नौ महीनें कोख में रखा. उसके जन्म से पहले ही उसको लेकर लाखों सपनें संजो लिए उसका मौत के मुंह से वापस आ जाना मानों दूसरी जिंदगी मिलने जैसा है. इस मां के दुख और फिर जो खुशी ऊपर वाले ने उसे दी वो एक मां से बेहतर कोई समझ ही नहीं सकता.

फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा बंद होने को लेकर कॉमेडी किंग ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे मालूम है कि मैं क्या कर रहा हूं

Tags

Advertisement