दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने खतरनाक अपराधी विकास दहिया उर्फ मल्हे को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि विकास दहिया छह हत्याओं के मामले में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में वांटेड था. इतना ही नहीं, विकास की गिरफ़्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम […]
दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने खतरनाक अपराधी विकास दहिया उर्फ मल्हे को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि विकास दहिया छह हत्याओं के मामले में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में वांटेड था. इतना ही नहीं, विकास की गिरफ़्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खूफिया जानकारी मिली थी. जानकारी के अनुसार, विकास मल्हे डीएनडी फ्लाईओवर से दिल्ली की ओर जा रहा था. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल सेल ने जाल बिछाकर आरोपी विकास मल्हे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विकास के पास से एक बंदूक के साथ-साथ गोला बारूद भी बरामद हुआ है. अपराधी विकास पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं पुलिस अपराधी विकास की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित राज्यों को दी जा रही है.
विकास मल्हे पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल के मर्डर में शामिल होने के बाद रडार पर था. आरोपी विकास दहिया उर्फ मल्हे क्रिमिनल अलाइंस से जुड़ा हुआ है. वह 2019 से फरार चल रहा है. दरअसल विकास पर फरीदाबाद में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या का भी आरोप है, जिसके बाद से वो फरार चल रहा था.
बता दें कि अपराधी विकास की उम्र 30 साल है. उसके पिता का नाम रणजीत सिंह है. वह हरियाणा के गुरुग्राम में धनवापुर गांव का रहने वाला है. विकास पर हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, कार जैकिंग जैसे अपराधिक मामलों में लम्बे समय से वांटेड चल रहा था.