नई दिल्ली। इंफाल पूर्व में थोंगजू एसी के तहत एक मतदान केंद्र पर हिंसा की खबर सामने आ रही है। वहीं, बिष्णुपुर जिले के मोइरांग एसी के अंतर्गत स्थित थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की गई है। यहां पर ईवीएम में तोड़फोड़ की गई है। यह दोनों घटनाएं इनर मणिपुर की हैं। 7 […]
नई दिल्ली। इंफाल पूर्व में थोंगजू एसी के तहत एक मतदान केंद्र पर हिंसा की खबर सामने आ रही है। वहीं, बिष्णुपुर जिले के मोइरांग एसी के अंतर्गत स्थित थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की गई है। यहां पर ईवीएम में तोड़फोड़ की गई है। यह दोनों घटनाएं इनर मणिपुर की हैं।
7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। कुछ स्थानों पर हुई छिटपुट हिंसा को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पहले चरण में 62.37 फीसदी मतदान हुआ है जो कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कम है। 2019 लोकसभा चुनाव में पहले चरण में 69.43% वोटिंग हुई थी।
21 राज्यों की 102 सीटों के लिए हुई वोटिंग में 5 ऐसे राज्य हैं, जहां पर मतदान का प्रतिशत 70 से ज्यादा रहा। इसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.17 फीसदी वोट पड़े। दूसरे नंबर पर बंगाल रहा,जहां 77.57 लोगों ने वोट डाले। मेघालय में 74.21 फीसदी वोट तो असम में 72.10 फीसदी वोट डाले गए। वहीं बिहार में सबसे कम 48.5 फीसदी मतदान हुआ है।