Ram Navami के दिन तीन राज्यों में हिंसा, कई लोग हुए घायल

नई दिल्ली। रामनवमी के दिन देश के कई राज्यों में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कई संवेदनशील इलाकों में शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई है, इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि हिंसा फैलाने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। महाराष्ट्र में 10 पुलिसकर्मी समेत […]

Advertisement
Ram Navami के दिन तीन राज्यों में हिंसा, कई लोग हुए घायल

SAURABH CHATURVEDI

  • March 31, 2023 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। रामनवमी के दिन देश के कई राज्यों में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कई संवेदनशील इलाकों में शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई है, इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि हिंसा फैलाने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

महाराष्ट्र में 10 पुलिसकर्मी समेत 12 घायल

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक मंदिर के ऊपर पत्थर और पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यहां पर हिंसा भड़की और 10 पुलिसकर्मी समेत कुल 12 लोग घायल हो गए। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कोलकाता के हावड़ा जिले में पथराव

कोलकाता के हावड़ा जिले में स्थित काजीपाड़ा इलाके में भी रामनवमी के दिन हिंसा का मामला सामने आया है। यहां पर जुलूस के दौरान मुस्लिम बहुल इलाके में छतों से पथराव किया गया है। वहीं कई दुकानों में तोड़-फोड़ भी किया गया है। इस मामले में रात 10 बजे तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अभी भी छापेमारी चल रही है। सीएम ममता बनर्जी ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

गुजरात के वडोदरा में पथराव

गुजरात पुलिस के अनुसार पथराव की पहली घटना फतेहपुरा क्षेत्र के पंजरीगर मोहल्ले के पास की है। यहां पर दोपहर के समय पथराव किया गया, जबकि दूसरी घटना शाम के समय नजदीकी कुंभरवाड़ा इलाके में हुई। पुलिस ने बताया है कि फतेहपुरा वाली घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है जबकि कुंबरवाड़ा इलाके में हुए पथराव में एक महिला समेत कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

दिल्ली के जहांगीपुर में तनाव का माहौल

दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान तनाव देखने को मिला। हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती के कारण यहां पर रैली को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया।

Advertisement