Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो-दो सीटों पर सपा और कांग्रेस का कब्जा, नतीजों के बाद हॉस्टलों में आगजनी और बमबाजी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो-दो सीटों पर सपा और कांग्रेस का कब्जा, नतीजों के बाद हॉस्टलों में आगजनी और बमबाजी

बीती रात उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से हॉस्टल में आगजनी और बमबाजी हुई. कुछ छात्रों ने हॉस्टल के कमरों में आग लगा दी और साथ ही देसी बम भी फेंके. देर रात आए छात्रसंघ चुनाव के नतीजों में SCS और एनएसयूआई ने दो दो सीटों पर जीत दर्ज की थी जिसके बाद ये सब बवाल शुरु हुआ.

Advertisement
allahabad university
  • October 6, 2018 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है. वहां हॉस्टल के कमरों में आग लगा दी और साथ ही देसी बम भी फेंके गए. जो छात्र हंगामा कर रहे थे उन्होंने छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय और पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव के हॉस्टल के कमरों में आग लगा दी. जिसके बाद  छात्र लाठी, डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए और खूब ऊधम किया.

ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रों को समझाने की कोशिश की तो वे पुलिस पर ही पथराव करने लगे. इसके बाद विश्वविद्यालय में छात्रों और पुलिस की टीम के बीच गोरिल्ला वार चलता रहा. स्थिति बेकाबू से बाहर होने पर और पुलिस बुलाई गई लेकिन छात्र इतने आक्रमक थे कि पीएसी और आरएएफ को पीछे हटना पड़ा. शुक्रवार देर रात आए छात्रसंघ चुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी की स्टूडेंट यूनिट समाजवादी छात्र सभा (SCS) ने जहां अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस की स्टूडेंट यूनिट  एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव पद पर कब्जा जमाया. इसके अलावा भाजपा की स्टूडेंट यूनिट ने महामंत्री पद पर जीत हासिक की. ऐसे में इसे बीजेपी के लिए धक्का माना गया.

बवाल के मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब कुछ पूरी तरह जल कर राख हो चुका था. हालांकि ये आग किसने लगाई ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. इस सब के दौरान कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए. क्षेत्र के एसएसपी ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

फर्जी डिग्री मामला: मुश्किल में DUSU अध्यक्ष, तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय ने कहा- हमारा छात्र नहीं है अंकिव बैसोया

NSUI का आरोप- DUSU अध्यक्ष अंकिव बैसोया ने फर्जी दस्तावेजों से लिया दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन

Tags

Advertisement