Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी, अब तक 10 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी, अब तक 10 लोगों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसक झड़पों में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पंचायत चुनाव के मतदान से एक दिन पहले यानी शुक्रवार रात से हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई. अब […]

Advertisement
(पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी)
  • July 8, 2023 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसक झड़पों में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पंचायत चुनाव के मतदान से एक दिन पहले यानी शुक्रवार रात से हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई. अब तक 10 लोगों की हिंसक घटनाओं में जान जा चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा तृणमूल कांग्रेस के 7 कार्यकर्ता मारे गए हैं. इसके साथ ही बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मारा गया है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कहां कितने लोग मारे गए?

पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं में सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 4 लोग मारे गए हैं. जिसमें 3 टीएमसी और एक कांग्रेस का कार्यकर्ता शामिल है. इसके साथ ही कूचबिहार में 2 लोग मारे गए हैं. जिनमें एक बीजेपी और एक टीएमसी का कार्यकर्ता शामिल है. वहीं, पूर्वी बर्दवान में दो लोगों की जान गई है. जिनमें एक सीपीएम और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. इसके साथ ही मालदा और दक्षिण 24 परगना में भी एक-एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हुई है.

11 जुलाई को आएंगे नतीजे

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 22 जिलों की 63, 229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें राज्य के करीब 5.7 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसके बाद 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के परिणाम आएंगे. गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन पंचायत चुनावों को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, जहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है.

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मुर्शिदाबाद में भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता

Advertisement