Advertisement

बंगाल के नंदीग्राम में वोटिंग से पहले भड़की हिंसा, 1 BJP कार्यकर्ता की मौत

नई दिल्ली। West Bengal News: पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान से पहले फिर बवाल हुआ है। बता दें कि यहां नंदीग्राम में बुधवार की रात को हिंसा भड़क गई। इस हिंसा के बाद बंगाल की सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि बुधवार की रात टीएमसी कार्यकर्ताओं […]

Advertisement
बंगाल के नंदीग्राम में वोटिंग से पहले भड़की हिंसा, 1 BJP कार्यकर्ता की मौत
  • May 23, 2024 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। West Bengal News: पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान से पहले फिर बवाल हुआ है। बता दें कि यहां नंदीग्राम में बुधवार की रात को हिंसा भड़क गई। इस हिंसा के बाद बंगाल की सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि बुधवार की रात टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके वर्कर्स पर हमला किया। बीजेपी ने कहा कि इस हमले में उनकी एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है और आठ लोग जख्मी हुए हैं।

धरने पर बैठी बीजेपी

बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव से दो दिन पहले भारी बवाल हुआ है। ऐसा आरोप है कि बुधवार की देर रात नंदीग्राम में बीजेपी कर्मियों पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला कर दिया। इस हमले के विरोध में बीजेपी ने रोड बंद कर प्रदर्शन किया। ये घटना नंदीग्राम के सोनाचूड़ा की है। बता दें कि मृत महिला का नाम राखीबाला आड़ी है, जो बीजेपी की कार्यकर्ता बताई जा रही है। इस हमले के बाद नंदीग्राम थाने का सामने बीजेपी कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं।

टीएमसी पर लगाया आरोप

भाजपा नेता रथिन माइती ने कहा कि एक धर्म विशेष के लोगों से सोनाचूड़ा इलाके में हिन्दू परिवारों के ऊपर हमला कराया। उन्होंने कहा कि इसलिए हम रास्ता जाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने यहां आकर उकसावे वाली बातें कहीं, जिस वजह से यह हमला हुआ है।

यह भी पढ़ें-

मेट्रो में केजरीवाल पर धमकी भरे मैसेज लिखने पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार

BJP और सपा को क्यों है राजा भैया की जरूरत? क्या कहते हैं राजनीतिक समीकरण

Advertisement