चंडीगढ़/नई दिल्ली: स्टार पहलवान विनेश फोगाट शुक्रवार-6 सितंबर की सुबह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. इसके बाद रात होते होते उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिल गया. कांग्रेस ने विनेश को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि विनेश के लिए ये चुनाव आसान नहीं होने वाला है. जिस जुलाना सीट से वह ताल ठोकने वाली हैं, वहां कांग्रेस ज्यादा मजबूत स्थिति में नहीं हैं.
जुलाना विधानसभा सीट बीजेपी और जेजेपी का गढ़ मानी जाती है. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अमरजीत ढांडा जुलाना से वर्तमान विधायक हैं. जजपा ने इस बार भी ढांडा को इसी सीट से टिकट दिया है. पिछले चुनावी यानी 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो अमरजीत ढांडा को 61 हजार 942 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले परमिंदर सिंह को 37 हजार 749 वोट प्राप्त हुए थे. कांग्रेस पार्टी के धर्मेंद्र सिंह ढुल चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें सिर्फ 12 हजार 440 वोट मिले थे.
– कालका: प्रदीप चौधरी
– नारायणगढ़: शैले चौधरी
– साढौरा (एससी): रेनू बाला
– रादौर: बिशन लाल सैनी
– लाडवा: मेवा सिंह
– शाहबाद (एससी): राम करण
– नीलोखेड़ी (एससी): धर्मपाल गोंदर
– असंध: एस. शमशेर सिंह गोगी
– समालखा: धर्म सिंह छोकर
– खरखौदा (एससी): जयवीर सिंह
– सोनीपत: सुरेंद्र पंवार
– गोहाना: जगबीर सिंह मलिक
– बरोदा: इंदुराज सिंह नरवाल
– जुलाना: विनेश फोगाट
– सफीदों: सुभाष गांगोली
– कालांवाली (एससी): शीशपाल सिंह
– डबवाली: अमित सिहाग
– गढ़ी सांपला-किलोई: भूपिंदर सिंह हुड्डा
– रोहतक: भारत भूषण बत्रा
– कलानौर (एससी): शकुंतला खटक
– बहादुरगढ़: राजिंदर सिंह जून
– बादली: कुलदीप वत्स
– झज्जर (एससी): गीता भुक्कल
– बेरी: डॉ. रघुवीर सिंह कादियान
– महेंद्रगढ़: राव दान सिंह
– रेवाड़ी: चिरंजीव राव
– नूंह: आफताब अहमद
– फिरोजपुर झिरका: मामन खान
– पुनहाना: मो. इलियास
– होडल (एससी): उदय भान
– फरीदाबाद एनआईटी: नीरज शर्मा
हरियाणा बीजेपी में बगावत से टेंशन में मोदी-शाह, दिल्ली में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…