नई दिल्ली: राजनीति के मैदान में उतरीं स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर देश के मशहूर वकील हरीश साल्वे ने बड़ा दावा किया है. साल्वे सीएएस में विनेश के वकील थे. 2024 पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद विनेश ने रजत पदक के लिए खेल मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत सीएएस में अपील की थी. विनेश का केस हरीश साल्वे लड़ रहे थे. CAS ने विनेश के मामले को खारिज कर दिया था.
विनेश के बयान के बाद हरीश साल्वे ने यह बयान दिया है. हाल ही में विनेश ने कहा था कि पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले जब उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, तो उन्हें इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से कोई सपोर्ट नहीं मिला. यहां तक कि विनेश ने कहा था कि पीटी उषा भी सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने आई थीं. विनेश ने वकील हरीश साल्वे को लेकर भी फीडबैक दी थी. उन्होंने कहा था कि साल्वे ने सख्त रुख नहीं दिखाया.
हरीश साल्वे ने बताया कि, “हमने विनेश फोगाट के सामने CAS के फैसले को चुनौती देने की बात रखी थी, लेकिन उन्होंने इस फैसले के खिलाफ स्विस अदालत में नहीं जाना चाहती थीं. मैंने विनेश को यह भी बताया था कि हम इस फैसले के खिलाफ स्विस कोर्ट में जा सकते हैं. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उनके वकीलों ने बताया कि वह इसे आगे नहीं ले जाना चाहतीं.” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि विनेश फोगाट की ओर से मामले में को-ऑर्डिनेशन की कमी थी. उन्होंने कहा, ”शुरुआत में को-ऑर्डिनेशन की बहुत कमी थी. विनेश के वकील ने भारतीय ओलंपिक संघ की कानूनी फर्म के साथ कुछ भी साझा करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि हम आपको अभी कुछ नहीं दे सकते।”
Also read…
मेरठ हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हुई, हाहाकार