नई दिल्ली: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है, 22 अगस्त रात 8 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण मामलों में गवाही देने से पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा ली है. उन्होंने लिखा कि बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में जिन महिला पहलवानों की गवाहियां होने वाली हैं उनकी सुरक्षा हटा ली है.
आपको बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ मामले में गवाह बनने वाली 3 महिला रेसलर्स ने दिल्ली कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. इन तीनों का कहना है कि गवाही देने से पहले उनकी सुरक्षा हटा ली गई है. इनमें से एक को 23 अगस्त को कोर्ट के सामने गवाही देनी थी. इस मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली कोर्ट की एडिशनल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने कहा कि डीसीपी ने सुरक्षा अरेंजमेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के सामने एफेडेविट दायर किया था. उन्हें उगली सुनवाई में कारण बताने होंगे कि गवाहों की सुरक्षा क्यों हटाई गई.
उन्होंने आगे कहा कि डीसीपी को आदेश दिया जाता है कि जब तक गवाह कोर्ट में बयान नहीं देता है तब तक से सुरक्षा दी जाए. वहीं डीसीपी ने एक्स पर जवाब दिया. डीसीपी ने कहा कि पहवानों को दी गई सुरक्षा नहीं हटाई गई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस से अपील की गई थी कि ये जिम्मेदारी वह ले क्योंकि पहलवान ज्यादातर समय हरियाणा में ही रहते हैं.
कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…