Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान, 28 मई को नई संसद भवन के पास करेंगे महापंचायत

विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान, 28 मई को नई संसद भवन के पास करेंगे महापंचायत

नई दिल्ली : पिछेल एक महीने पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. आज पहलवानों ने जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च जिसमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और किसान नेता राकेश टिकैट मौजूद थे. 28 मई को पीएम मोदी नई संसद […]

Advertisement
विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान, 28 मई को नई संसद भवन के पास करेंगे महापंचायत
  • May 23, 2023 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पिछेल एक महीने पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. आज पहलवानों ने जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च जिसमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और किसान नेता राकेश टिकैट मौजूद थे. 28 मई को पीएम मोदी नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन नई संसद भवन के पास महिला महापंचायत बुलाई है. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा.

नेताओं का भी मिला है समर्थन

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का भी समर्थन मिला है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पहलवानों की मांग को जायज बताते हुए उनके प्रदर्शन का समर्थन किया है.

जानिए क्या है ये पूरा मामला

गौरतलब है कि, जनवरी 2023 से ही पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच विवाद चल रहा है. पिछले महीने की 23 तारीख से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पहलवानों का कहना था कि उनके शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. बीजेपी सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान धारा 164 के तहत अपना बयान भी दर्ज करा चुकी हैं, वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस बृजभूषण से भी पूछताछ कर चुकी है. अब पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement