विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ अध्यक्ष की नीयत पर उठाए सवाल, कहा- 'लखनऊ में कैंप क्यों लगाया जाता है?'

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर विश्व पदक विजेता विनेश फोगाट ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को धरने पर बैठ गए। ये धरना गुरुवार यानी आज भी जारी रहेगा। पहलवानों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की भी मांग की है।

30 पहलवान दे रहे हैं धरना

बता दें कि धरना देवे वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिफ में पदक जीतने वाली सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। जंतर-मंतर पर कुळ 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।

लखनऊ में कैंप क्यों लगता है?

पहलवान विनेश फोगाट ने जंतर-मंतर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिविरों में कई कोच और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। यह शोषण हर दिन हो रहा है। कैंप हमेशा लखनऊ में क्यों लगाया जाता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वहां पर उनका घर है और इसी वजह से लड़कियों का शोषण करना आसान है। WFI अध्यक्ष हमे बहुत परेशान करते हैं। वे हमारे निजी जीवन और रिश्तों में आते हैं और सब कुछ जानना चाहते हैं।

आरोपों पर बृजभूषण ने क्या कहा?

पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं। बृजभूषण ने आगे हा कि एक उद्योगपति मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विनेश को जान से मारने की धमकी मिली है तो उन्होंने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

bajrang puniaBrij Bhushan Sharan SinghDelhi Wrestler Protestsports ministryvinesh phogatVinesh Phogat NewsWrestler Protestखेल मंत्रालयदिल्ली पहलवान विरोधपहलवान यौन उत्पीड़नपहलवान विरोधबजरंग पुनियाबृजभूषण शरण सिंहयौन उत्पीड़नविनेश फोगट
विज्ञापन