Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vinesh Phogat disqualified: बजरंग पूनिया ने कहा -विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो

Vinesh Phogat disqualified: बजरंग पूनिया ने कहा -विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो

Vinesh Phogat Disqualification: बजरंग पूनिया ने कहा -विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो Vinesh Phogat Disqualification: Bajrang Punia said - Vinesh, you are a gold medalist of courage and morality.

Advertisement
vinesh phogat
  • August 7, 2024 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस मामले पर रेसलर बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश का हर इंसान तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है और आज सुबह जो हुआ, उस पर कोई यकीन नहीं कर सकता.

बजरंग पूनिया ने क्या कहा

बजरंग पूनिया ने कहा विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो.तुम माटी की बेटी हो और यह मेडल माटी का है। तुमने बहुत हौसले दिखाया है. जब ओलंपिक ऑफिशियल्स ने आपका वजन लिया तब बिल्कुल परफेक्ट था.

बजरंग पूनिया ने आगे कहा आज सुबह जो हुआ उसपर देश यकीन नहीं करना चाहता. 100 ग्राम वजन विश्वास ही नहीं हो रहा कि विनेश यह तुम्हारे साथ हुआ है. पूरा देश रो रहा है. बाकि देशों के ओलंपिक मेडल एक तरफ और तुम्हारा मेडल एक तरफ.

उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश आपके लिए दुआ कर रहा था. दुनिया की हर महिला को यह मेडल अपना मेडल जैसा लग रहा था. उम्मीद करता हूं कि ओलंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान आपके साथ एकजुटता के साथ खड़ी होंगी.

बता दें कि आज विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था.

Advertisement