Vinay Tiwari House Arrest: बिहार पुलिस का दावा- सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए मुंबई गए पटना एसपी को हाउस अरेस्ट किया गया

Vinay Tiwari House Arrest: रविवार रात सुशांत मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार देर रात ट्वीट कर बताया था कि आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए आधिकारिक ड्यूटी पर आज पटना से मुंबई पहुंचे लेकिन बीएमसी अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया.

Advertisement
Vinay Tiwari House Arrest: बिहार पुलिस का दावा- सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए मुंबई गए पटना एसपी को हाउस अरेस्ट किया गया

Aanchal Pandey

  • August 3, 2020 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच करने के लिए मुंबई गए पटना एसपी विनय तिवारी के क्वारंटाइन किए जाने के केस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो हुआ, वह ठीक नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि यह राजनीतिक नहीं है, बिहार पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के डीजीपी मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात करेंगे. वहीं विनय तिवारी को क्वारेंटाइन किए जाने के सवाल पर बीएमसी ने कहा कि पटना के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को मुंबई एयरपोर्ट पर घरेलू आगमन के वर्तमान कोरोना दिशा-निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन किया गया है.

गौरतलब है कि रविवार रात सुशांत मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार देर रात ट्वीट कर बताया था कि आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए आधिकारिक ड्यूटी पर आज पटना से मुंबई पहुंचे लेकिन बीएमसी अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया. इससे पहले विनय तिवारी ने 6 दिनों में टीम द्वारा की गई जांच और जमा किए गए सबूत की जानकारी ली थी और उन सभी अधिकारियों के साथ बात की थी. बताया जा रहा है कि विनय तिवारी टीम के साथ एक संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे इसी दौरान रविवार देर रात करीब 11:00 बजे के आसपास बीएमसी के अफसरों ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार पुलिस की टीम का आरोप है कि मुबई पुलिस उन्हें जांच में सहयोग नहीं कर रही है इसी वजह से एसपी विनय तिवारी को पटना से मुंबई भेजा गया था जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया.

Sushant Singh Rajput case: रिया चक्रवर्ती और उनके रिश्तेदारों पर ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, जल्द हो सकती है पूछताछ

Rhea Chakraborty Video: सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो पोस्ट कर कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा है, सत्यमेव जयते

Tags

Advertisement