नई दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। बयान में बताया गया है कि कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री, […]
नई दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। बयान में बताया गया है कि कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
बता दें पीएमओ ने जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर वह उन्हें संबोधित भी करेंगे।
बीते वर्ष 15 नवंबर को लॉन्च होने के बाद से ऐसा पांचवीं बार होगा जब पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। यात्रा की लॉन्चिंग के बाद से वे लगातार इन लाभार्थियों से वार्ता कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM मोदी ने चार बार- 30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर और 27 दिसंबर को लाभार्थियों संग बातचीत की थी। वहीं, दिसंबर माह में PM मोदी ने अपनी वाराणसी यात्रा के समय लगातार दो दिन 17 और 18 दिसंबर को इन लाभार्थियों से भौतिक रूप से वार्ता की।
यह भी पढ़ें- http://Myanmar: हवाई हमलों में म्यांमार के 17 लोगों की मौत, सरकार ने बताया अफवाह