नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने एक बार फिर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर तीखा हमला बोला है. विक्रमादित्य सिंह और कंगना को बीच लगातार बयानबाजी चल रही है। आए दिनों दोनों एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। अब […]
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने एक बार फिर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर तीखा हमला बोला है. विक्रमादित्य सिंह और कंगना को बीच लगातार बयानबाजी चल रही है। आए दिनों दोनों एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
अब ताजा बयान में विक्रमादित्य सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कंगना रनौत को बरसाती मेंढक कह रहे हैं। साथ ही वो कह रहे हैं कि उनकी फिल्में आजकल नहीं चल रही हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना को मेरी शुभकामनाएं हैं। थोड़े दिन के लिए वो यहां आई हैं।
उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए कहा कि भरमौर गई थी, वहां की वेशभूषा पहन ली, मनाली गई थी तो यहां कि वेशभूषा पहन ली। सिंह ने कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं। ऐसा लग रहा है कि वो किसी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आई हैं। लेकिन आजकल हिमाचल में मौसम अच्छा है।
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है। बीते सप्ताह कंगना ने मनाली में चुनाव प्रचार में विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू तथा राजा बाबू कहा था। वहीं विक्रमादित्य सिंह भी कंगना पर लगातार हमलावर हैं और पूछ रहे हैं कि पिछले साल हिमाचल में आई आपदा के दौरान कंगना रनौत कहां थी।
Lok Sabha Election: पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 25.4 प्रतिशत वोटिंग
PMKY: लैंड सीडिंग करवाना जरुरी नहीं तो अटक सकती है 17वीं किस्त, जानें पूरा डिटेल्स