नई दिल्ली : इस समय बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज़ विक्रम वेधा को लेकर खूब चर्चा हो रही है. स्टारकास्ट से लेकर पूरी मीडिया में इस फिल्म की अच्छी खासी हाइप बनी हुई है. 2 दिन बाद ही फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. इसी बीच फिल्म की कास्ट को लेकर एक चौंका देने वाली बात सामने आई है. फिल्म में ऋतिक विलेन और सैफ पुलिस वाले के किरदार में नज़र आने वाले हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की फीस में जमीन आसमान का अंतर है.
फिल्म इंडस्ट्री में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान दोनों का ही बहुत बड़ा नाम है. इस फिल्म में आपको दोनों ही मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. बता दें, फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है जहां फिल्म में ऋतिक विलेन कम हीरो के रोल में दिखाई देंगे. साल 2019 की वॉर के बाद ऋतिक तीन साल बाद फिल्मी दुनिया में दिखाई देंगे. इस दौरान जिस बात की चर्चा है वो है उनके लुक और उनकी फीस की. बता दें, फिल्म करने के लिए ऋतिक रोशन ने कास्ट में से सबसे ज़्यादा फीस चार्ज की है. खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ की फीस ली है.
वहीं दूसरी ओर फिल्म में पुलिस वाले के किरदार में नज़र आने वाले सैफ अली खान की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 12 करोड़ ही फीस ली है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस फिल्म के लिए सैफ ने ऋतिक के आधी फीस भी नहीं ली है. फिल्म में सैफ के किरदार को देखने के लिए भी फैंस काफी ज़्यादा एक्ससाइटेड नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर की बात करें तो इसमें सैफ एक ईमानदार पुलिस वाले के किरदार में नज़र आए थे. उनका लुक भी काफी डैशिंग रहा. बाकी कास्ट की बात करें तो फिल्म में राधिका आप्टे वकील और सैफ अली खान की ऑनस्क्रीन वाईफ के तौर पर नज़र आएंगी. उन्होंने इस रोल के लिए 3 करोड़ की फीस ली है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…