विजय थलापति आज जारी करेंगे राजनीतिक पार्टी का झंडा, दिल्ली में फिर होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली: तमिलनाडु की राजनीति अब दिलचस्प होती जा रही है. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता थलापति विजय ने राजनीतिक सफर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. दक्षिण भारतीय फिल्म सुपरस्टार थलापति विजय आज अपनी राजनीतिक पार्टी का झंडा जारी करेंगे.

1. राजनीति पार्टी का झंडा

अभिनेता से नेता बने विजय थलपति आज अपनी नवगठित पार्टी का झंडा जारी करेंगे. इसी साल फरवरी में विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी जिसका नाम तमिलागा वेट्री कज़गम रखा गया था. विजय की पार्टी साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. इसी क्रम में अब थलापति विजय गुरुवार यानि आज अपनी राजनीतिक पार्टी का झंडा जारी करने जा रहे हैं.

2. दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी दिल्ली में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तापमान में आंशिक बदलाव के साथ आर्द्रता बढ़ने की भी संभावना है. IMD के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है. पिछले कुछ दिनों की तरह 27 अगस्त तक दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों की तरह 27 अगस्त तक दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है.

3. बारबाडोस के बाद अब पाकिस्तान

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि जैसे हमने बारबाडोस में तिरंगा फहराया, वैसे ही हम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी करेंगे. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है, जो फरवरी-मार्च में खेली जाएगी.

4. वक्फ बिल पर चर्चा

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (8 अगस्त) को लोकसभा में पेश किया गया था. इसे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने पेश किया. इस दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद इस बिल को JPC के पास भेजा गया. वक्फ संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति ( JPC) की पहली बैठक आज होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में होगी.

5. PM मोदी ने पोलैंड से दिया शांति का संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने पोलैंड में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए शांति का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा कहता है कि ये युद्ध का युग नहीं है, ये उन चुनौतियों से निपटने का समय है जो मानवता के लिए बड़ा खतरा हैं. भारत बुद्ध की विरासत की भूमि है, जब बुद्ध की बात आती है तो हम युद्ध की नहीं बल्कि शांति की बात करते हैं। भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि यह युद्ध का युग नहीं है.

Also read…..

रिएक्टर ब्लास्ट में गई 15 लोगों की जान, इंस्पेक्टर ने सुनाया खौफनाक मंजर- “केमिकल से जले और चिल्लाते रहे”

Tags

After Barbados now Pakistanbcci secretary jay shahdiscussion on waqf billPM modipolandThalapathy Vijay started politicaltoday delhi weatherVijay Thalapathy
विज्ञापन