नई दिल्ली: जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दर्ज की है. इस मामले में जांच एजेंसी (CBI) ने दावा किया कि विजय माल्या ने साल 2015-16 के बीच इंग्लैंड और फ्रांस में 330 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थीं, जबकि उस वक़्त उसकी किंगफिशर एयरलाइंस धन की कमी का सामना कर रही थी और बैंकों ने शराब कारोबारी द्वारा चुकाए गए कर्ज की वसूली नहीं की थी.
देश छोड़ने वाले विजय माल्या ने लगभग 9000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के आईडीबीआई बैंक-किंगफिशर एयरलाइंस लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी है, जिसकी जांच सीबीआई (CBI) कर रही है. CBI ने हाल ही में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पूरक चार्जशीट दर्ज की. इस मामले में जांच एजेंसी ने पिछली चार्जशीट में सभी 11 आरोपियों के संग आईडीबीआई बैंक के पूर्व महाप्रबंधक बुद्धदेव दासगुप्ता का नाम भी शामिल है.
वहीं इस मामले की कार्रवाही के दौरान जांच एजेंसी ने चार्जशीट में दावा किया है कि अपने आधिकारिक पद का गलत इस्तेमाल करते हुए दासगुप्ता ने साल 2009 अक्टूबर में 150 करोड़ रुपये के अल्पकालिक ऋण (STL) की मंजूरी और वितरण के मामले में आईडीबीआई बैंक और भगोड़े विजय माल्या के अधिकारियों के साथ साजिश रची थी.
दर्ज की गई चार्जशीट के अनुसार, विजय माल्या ने साल 2015-16 में यूके में 80 करोड़ की प्रॉपर्टी और फ्रांस में 2008 में 250 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थीं. खबर के मुताबिक, इस बीच एयरलाइंस धन की कमी का सामना कर रही थी और विजय माल्या ने बैंक का लोन भी नहीं चुकाया था. इस चार्जशीट के मुताबिक, माल्या के पास साल 2008 और साल 2016-17 के बीच पर्याप्त धन मौजूद था.
CBI के साथ-साथ, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी विजय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी, 2019 को मुंबई की एक विशेष अदालत ने विजय माल्या को ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया था.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…