October 28, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भगोड़े विजय माल्या को SC से झटका ! वकील ने केस लड़ने से किया मना
भगोड़े विजय माल्या को SC से झटका ! वकील ने केस लड़ने से किया मना

भगोड़े विजय माल्या को SC से झटका ! वकील ने केस लड़ने से किया मना

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : November 3, 2022, 5:33 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली. भारत के भगोड़े विजय माल्या को भारत वापस लाने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है. समय के साथ भगोड़े विजय माल्या को भारत लाने की प्रक्रिया लंबी खिचती जा रही है. दो साल पहले ही ये प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन उसके बाद से ये मामला कानूनी पचड़ों में ही फंसा हुआ है, इधर सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या को लेकर पहले से ही मामला चल रहा है और उसकी सुनवाई भी जारी है, लेकिन अब माल्या के वकील ने उनका केस लड़ने से मना कर दिया है. माल्या के वकील की ओर कहा गया है कि विजय माल्या का कोई अता-पता नहीं है और उनसे कोई बात भी नहीं हो रही है ऐसे में वो उनका केस नहीं लड़ सकते हैं.

क्यों केस लड़ने से मना कर रहे वकील ?

भगोड़े विजय माल्या के स्टेटबैंक के साथ कुछ विवाद चल रहे हैं, और इसी मामले में ईसी अग्रवाल उनके वकील की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन हाल ही में हुई सुनवाई में ईसी अग्रवाल ने कहा कि वो अब माल्या का केस नहीं लड़ सकते हैं. उन्होंने जस्टिस चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच को कहा है कि जितनी मुझे जानकारी है विजय माल्या इस समय ब्रिटेन में हैं लेकिन माल्या ने मुझसे कोई बात नहीं है और ऐसे में मेरे पास सिर्फ उनका पता है, अब क्योंकि उनसे कोई संपर्क ही नहीं हो पा रहा है ऐसे में मैं उनका केस नहीं लड़ सकता.

अब कोर्ट ने माल्या के वकील ईसी अग्रवाल की इस अपील को स्वीकार कर लिया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि वे कोर्ट रेजिस्ट्री में माल्या की ईमेल आइडी लिखवा दें, उनका पता भी दे दें. इस मामले में जनवरी में अगली सुनवाई होने वाली है, वैसे इस साल के शुरुआत में भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा विजय माल्या को चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी, ये सज़ा उन्हें कोर्ट का आदेश न मानने पर दी गई थी, उस समय सरकार को भी कहा गया था कि वे सुनिश्चित करे कि विजय माल्या भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं लेकिन अब तक विजय माल्या ब्रिटेन में ही हैं और भारत नहीं लौटे हैं.

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन