नई दिल्ली. Vijay Mallya Cell Facilities: भारत के शराब कारोबारी विजय माल्या को अब भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. लंदन की अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी हैऔर कोर्ट ने कहा कि वह अपने मुकदमे को लेकर ऊपरी कोर्ट में अपील कर सकता है. बता दें कि भगोडे माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है और माल्या प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तारी के बाद से जमानत पर है. इसके साथ ही बता दें कि भारत में माल्या को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा, इस जेल में माल्या को लाने से पहले सीबीआई ने लंदन की अदालत में जेल की एक वीडियो भी दिखाई थी.
भगोड माल्या को मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा, माल्या की बैरक में टीवी, निजी शौचालय, नहाने के लिए निजी बाथरुम जैसी सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही माल्या को साफ गद्दे, कंबल और तकिए भी इस बैरक में दिए जाएंगे. माल्या जिस बैरक की सेल में रहेंगे वहां पर एक खिड़की भी होगी जिससे वह सूर्य की रोशनी और प्राकर्तिक हवा भी ले सके. लंदन की आदालत में दिखाए गए वीडियो में बैरक नंबर 12 की उस सेल को अच्छी तरह से दिखाया गया था, इस सेल में एक आंगन भी जहां पर माल्या टहल सकता है.
माल्या की सेल जिस बैरक में है वह एक अलग परिसर में है, इस बैरक में सिर्फ 6 कैदी ही आ सकते हैं. बता दें कि लंदन की अदालत ने माल्या की जेल में सुरक्षा के लिए सीबीआई से उस बैरक का वीडियो भेजने को कहा था जिसमें विजय माल्या को रखा जाना है. इसके साथ ही यहां पर चिकित्सा सुविधाओं की भी उपल्बधता रहेगी, सुरक्षा को देखते हुए जेल में सीसीटीवी कैमरे और गार्ड के माध्यम से निगरानी भी की जाएगी.
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…
भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…