Vijay Gokhale US Visit: अमेरिका में सोमवार को भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले और अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोंपियो मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी. विजय गोखले की अमेरिका में तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
नई दिल्ली. भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले 11 मार्च से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को विजय गोखले वॉशिंगटन डीसी में रहेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोंपियो से होगी. दोनों के बीच द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श (बाइलेट्रल फ्री ऑफिस कंसल्टेशन) और सामरिक सुरक्षा वार्ता (स्ट्रेटेजिक सिक्योरिटी डायलॉग) पर चर्चा होगी. अपने तीन दिन के दौरे में पहले दिन उनकी मुलाकात माइक पोंपियो से होगी. इसमें वो सामान्य हित के लिए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
वॉशिंगटन डीसी में विजय गोखले अमेरिकी राज्य सचिव माइक पोंपियो, अमेरिका के राजनयिक और कैरियर विदेश सेवा सचिव डेविड हैल और शस्त्र नियंत्रण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव एंड्रिया थॉम्पसन के साथ एक बैठक करेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ये हाई लेवेल वार्ता, द्विपक्षीय रिश्तों और बड़ी विदेश नितीयों की समीक्षा के लिए है. इस दौरान सुरक्षा विकास पर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि विजय गोखले अमेरिका कांग्रेस और प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए विदेश सचिव का ये अमेरिका दौरा बेहद अहम बताया जा रहा है. पाकिस्तान पर जैश ए मोहम्मद को पनाह देने पर दुनियाभर से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव है. कहा जा रहा है कि अमेरिका और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय वार्ता में उस मुद्दे पर भी चर्चा होगी और कई अहम फैसले लिए जाएंगे.