लखनऊ. Lucknow लखनऊ में जून माह में थप्पड़बाज लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामलें में पीड़ित युवक ने अब अपना पक्ष रखने और पुरुषों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस मामलें में महज कुछ सेकेंड में लड़की ने कैब ड्राइवर को 22 थप्पड़ मारे थे. उस वक्त इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई थी, कोई लड़की का पक्ष ले रहा था तो कोई कैब ड्राइवर का. इस मामलें में लड़की अब अता-पता नहीं है, लेकिन पीड़ित युवक एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए है.
शिवपाल यादव की पार्टी में शामिल
कैब ड्राइवर सहादअत अली अब 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने शिवपाल यादव की पार्टी यानि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का दामन थामा है. सहादअत अली ने बताया कि वो अभी 22 थप्पड़ को भूले नहीं है, वो राजनीति में इसलिए आए हैं, ताकी पुरुषों को भी न्याय मिल सके.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022 : लखनऊ में नड्डा ने की बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, बनी ये रणनीति
Student Slit Girl Throat With Blade: दोस्ती से मना करने पर युवक ने ब्लेड से काटा छात्रा का गला, आरोपी फरार