Videocon Bankrupt: वीडियोकॉन ने घोषणा की है कि वो खुद को दिवालिया घोषित कर देंगे. वीडियोकॉन ने 54 बैंकों से लगभग 90 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है जिसे चुकाने में वो अब सक्षम नहीं है. इसी के बाद वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने जानकारी देते हुए कहा कि वो कंपनी को दिवालिया घोषित कर देंगे.
नई दिल्ली. वीडियोकॉन भी जल्द दिवालिया घोषित की जाएगी. वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने इस बारे में जानकारी दी. दरअसल वीडियोकॉन ने 54 बैंकों से 90 हजार करोड़ रुपये कर्ज में ले रखे हैं. लेकिन कंपनी उसे चुकाने में सक्षम नहीं है. यही कारण है कि उसे जल्द दिवालिया घोषित किया जा सकता है.
बता दें कि कई बैंकों ने वीडियोकॉन के खिलाफ दिवालिया कोर्ट और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में केस दर्ज करवा रखा है. वहीं बैंकों की याचिका एनसीएएलटी ने स्वीकार कर ली है जिसमें 57 हजार करोड़ की रिकवरी का मामला है. वहीं कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि उनकी कंपनी पर बैंक का 90 हजार करोड़ रुपये बकाया है. वो कर्ज ना लौटाने के कारण डिफॉल्टर की सूची में हैं.
दिवालिया कानून के नियमों के मुताबिक कंपनी के बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है. रोज के कामकाज के लिए रिजोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति की गई है. कहा जा रहा है कि कंपनी के दिवालिया घोषत होते ही नुकसान कई बड़े बैंकों को होगा. इन 54 बैंकों में आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंक शामिल हैं.
बता दें कि वीडियोकॉन की दो बड़ी कंपनियां वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (वीआईएल) और वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड (वीटीएल) कर्ज में डूबी हुई हैं. दोनों कंपनियों पर कर्ज भी बहुत है. वीआईएल पर 59,451.87 करोड़ रुपये और वीटीएल पर 26,673.81 करोड़ रुपये का कर्ज है. केवल इतना ही नहीं इन पर 731 सप्लायर्स (ऑपरेशनल क्रेडिटर्स) का भी कर्ज है.