Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: ट्रेन में सो रही महिला के साथ कर रहा था छेड़खानी, लोगों ने लिया आड़े हाथ

Video: ट्रेन में सो रही महिला के साथ कर रहा था छेड़खानी, लोगों ने लिया आड़े हाथ

हिला ट्रेन में दूसरी महिला के कंधे पर सिर रखकर सो रही थी कि उस आदमी ने मौका देखकर उसके शरीर को हाथ लगाना शुरु कर दिया. काफी देर ये सब होने के बाद महिला की नींद खुली और वह आदमी की हरकत को समझ गई और उसकी जमकर क्लास लगाई.

Advertisement
छेड़खानी
  • March 10, 2018 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूं तो देश भर में छेड़खानी और रेप जैसे कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन हाल ही में ऐसा कुछ कैमरे में कैद किया गया जहां ट्रेन में बैठा एक आदमी अपनी बेटी की उम्र की महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था. दरअसल महिला ट्रेन में दूसरी महिला के कंधे पर सिर रखकर सो रही थी कि उस आदमी ने मौका देखकर उसके शरीर को हाथ लगाना शुरु कर दिया. काफी देर ये सब होने के बाद महिला की नींद खुली और वह आदमी की हरकत को समझ गई. इसके बाद महिला का गुस्सा फूट पड़ा और उसने आदमी को जमकर फटकारा. स्थिति को समझने के बाद साथ बैठे बाकी लोगों ने भी आदमी की जमकर क्लास लगाई. गुस्साई महिला चीख चीख कर कह रही है कि तेरे घर में मां बहन नहीं हैं क्या जो ऐसे हरकर रहे हो.

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद से ये खूब वायरल हो रहा है. घटना 6 मार्च 2018 की है जब दादरी – ग़ाज़ियाबाद के बीच चल रही एक ट्रेन में ये सब हुआ. वीडियो में आरोपी अपनी बेटी की उम्र की लड़की को छेड़ रहा है.

https://www.facebook.com/dharmrajchoudharyofficial/videos/750672271804334/

https://www.facebook.com/dharmrajchoudharyofficial/videos/750672698470958/

इन जैसे लोगों की वजह से हमारी बहन – बेटियां घर से बाहर असुरक्षित महसूस करती हैं. बता दें कि इस मामले में महिला ने भले आवाज उठाई लेकिन कई जगह शर्म के कारण महिलाएं चुप रह सब कुछ सह जाती हैं और ऐसे घटिया लोगों की हिम्मत भी बढ़ जाती है.

Video: मजाक-मजाक में मैट रेनेशॉ ने गवां दिए टीम के पांच रन, फिल्डिंग के दौरान पहना था विकेटकीपिंग ग्लब्स

VIDEO: हसीन जहां ने जारी किया ऑडियो टेप, पत्नी के आरोपों से बचते नजर आए मोहम्मद शमी

VIDEO: शिखर धवन ने पूरा किया विराट कोहली का Swagpack moves का ओपन चैलेंज

Tags

Advertisement