पटना. बिहार बजट 2018-19 के दौरान विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के कारण कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा. एक वक्त ऐसा आया कि मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव उखड़ गए. तेज प्रताप यादव सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के नेताओं पर चिल्लाने लगे. हालांकि तेजस्वी यादव ने उन्हें शांत करा दिया.
यह घटना तब हुई जब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सुशील मोदी के बजट भाषण का जवाब दे रहे थे. तेजस्वी के बोलने के दौरान सत्तापक्ष के बार-बार रुकावटें डालने के कारण तेज प्रताप यादव गुस्से में आ गए और सत्तापक्ष के नेताओं पर चिल्लाने लगे. हालांकि तेजस्वी यादव ने बगैर आपा खोए अपना भाषण जारी रखा. तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा कि राज्य के अधिकांश लोगों के लिए नीतीश सरकार के बजट में कुछ नहीं है. सब कुछ हमारी सरकार का कराया हुआ काम है.
तेजस्वी यादव ने सत्तारुढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि एनसीआरबी के नये आंकड़े बता रहे हैं कि हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे अपराध बिहार में बढ़े हैं. इंडस्ट्रीज के लिए जिस सिंगल विंडो सिस्टम बनाने का काम हमने किया, उसका श्रेय खुद ले रहे हैं. उन्होंने गठबंधन में शामिल भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद सृजन, शौचालय सहित 36 घोटाले सामने आये. इनमें किसी भी आईएएस, आईपीएस या मंत्री को सजा हुई क्या? इस सबके बीच तेज प्रताप यादव का आपा खोना चर्चा का विषय रहा.
बता दें कि तेज प्रताप यादव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. वे अपने बयानों को लेकर भी चर्चाओँ में रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने नीतीश कुमार पर बंगले में भूत छुड़वाने का आरोप लगाया था. इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल खिंचवाने का बयान देकर सुर्खियों में रहे थे.
RJD के साथ आए जीतन राम मांझी, बोले- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी
जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा…
पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों…
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को फोन कर कहा है कि वे अपना…
अनिरुध्दाचार्य अपने प्रवचन और सवाल जवाब को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों उनके…
सिकंदर का टीजर जब शुरू होता है तो सलमान का पिछला हिस्सा दिखाई देता है।…
Parbhani Violence News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि…