आईआईएम अहमदाबाद के छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. देश के टॉप 10 कालेज में से एक आईआईएम अहमदाबाद के छात्र पढ़ाई को किसी प्रैशर की तरह नहीं लेते इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे.
अहमदाबाद : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ स्टूडेंड क्लास में डांस करते नजर आ रहे हैं. इन छात्रों को देख कर कही से ये नहीं कर रहा है कि ये पढ़ाई को किसी प्रेशर के तौर पर लेते हैं. सीट से उठ कर ये सभी जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा कॉलेज है जहां स्टूडेंट क्लास में पढ़ाई के जगह डांस करते हैं तो बता दें ये है आईआईएम अहमदाबाद.
दरअसल एमबीए के टॉप 10 कॉलेज में शुमार आईआईएम अहमदाबाद का ये वीडियो है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चा में भी है. क्लास में छात्रों के डांस करने का भी उद्देश्य हम आपको बता देते हैं. दरअसल इस कॉलेज में छात्र पढ़ाई शुरू होने के पहले जमकर डांस करते हैं और फिर पूरी गंभीरता और तल्लीनता के साथ पढ़ाई भी करते हैं. अहमदाबाद आईआईएम कॉलेज ना सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर है. यहां से छात्र निकल कर अच्छी जगहों पर प्लेसमेंट पाते हैं. आईआईएम में दाखिला लेना भी एक तेढ़ी खीर है. बेहद टैलेंटेड छात्र को ही यहां पर दाखिला लेने का अवसर मिल पाता है.
Dancing in the classroom.
Classical + Western.5th performance on the trot, but क्लास का टेम्पो हाई है!
PGP-2 performing for PGP-1. Introducing them to the dance club of IIM Ahmedabad.#magentariddim #magenta #classical #dance #desi #energy #hiphop #footloose #IIMA pic.twitter.com/6DtYpHAVyQ
— IIM Ahmedabad (@IIMAhmedabad) July 4, 2018
खैर फिलहाल तो हम इस वीडियो की बात कर रहे थे. इन छात्रों कोअपने उज्वल भविष्य की पूरी चिंता है लेकिन पढ़ाई को ये किसी प्रैशर के तौर पर नहीं लेते तभी तो पढ़ाई से पहले ये खुद को डांस करके बुस्टअप करते हैं और फिर क्लास में टीजर के आते ही ये अपनी अपनी सीट पर बैठ कर पढ़ाई में जुट जाते हैं. आपको आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स तो याद ही होगी जिसमें आमिर खान भी पढ़ाई को किसी प्रैशर की तरह नहीं लेते हैं बल्कि मौज मस्ती की तरह लेते हैं और फिल्म में वो एक बड़े साइंटिस्ट के तौर पर आखिर में नजर आते हैं तो बस आईआईएम अहमदाबाद के भी छात्र लगता है बस उसी तर्ज चल रहे हैं.