इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के विरोध में बोलने वालों को जवाब दे रहा है. बच्चा नोटबंदी के फायदे गिना रहा है और बता रहेा है कि मोदी ने क्या कुछ किया है जाकर मीडिया में देखो.
नई दिल्ली. यूं तो मोदी लहर 2014 से पहले शुरु हो गई थी. ऐसी लहर की सबकी जुबान पर मानो नमो नमो ही हो. हालांकि इस लहर में अब भी कोई खास कमी नहीं दिख रही. इसके ही एक उदाहरण के रूप में 8 से 10 साल के एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह भाजपा के झंडे को सहेजता नजर आ रहा है और जैसे ही कोई भाजपा और पीएम मोदी के विरोध में कुछ बोलता, बच्चा उस पर अपने तर्कों के साथ झपट पड़ता है. बच्चे ने न सिर्फ नोटबंदी के फायदे गिना दिए बल्कि उम्र की तुलना में राजनीति की हल्की समझ भी दिखा दी.
बच्चा कह रहा है कि ‘मोदी जी ने सब्सिडी दी है, एक एक रुपये का हिसाब दिया है. बहस करते हुए बच्चा कहता है ‘मोदी ने क्या किया मीडिया पर जाकर देखो, जाओ जाकर ‘आज तक’ चैनल देखो.’ साथ ही गुस्सैल अंदाज में बच्चा नोटबंदी पर टिप्पणी का जवाब देते हुए कहता है कि नोटबंदी से 17 प्रतिशत कालाधन वापस आया है. नोटबंदी के समय लाइन में लगकर पैसे निकालने की बात पर वह कहता है लाइन में तो सभी लगे , मोदी की मां भी लगी थी लाइन में. मोदी ने परिवार छोड़ दिया, आरएसएस का नेता है, इसके लिए हिम्मत चाहिए.इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए बच्चे ने कहा कि खुद को शिव भक्त बताने वाले राहुल को लेकर पता लगा है कि वे गैर हिंदु हैं. गौरतलब है कि मोदी भक्ति को लेकर पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
पीएम मोदी पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- घंटे भर के भाषण में नहीं की राफेल अौर रोजगार की बात
https://www.youtube.com/watch?v=BHrzdXZ-Ji4