नई दिल्ली : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने एक बार फिर पार्टी में जान फूंकने का काम कर दिया है. इस यात्रा को लेकर कोई सबसे ज़्यादा चर्चा में है तो वह है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी टी शर्ट. कड़ाके की ठंड में वह देश भर में केवल एक हाफ स्लीव टी शर्ट में यात्रा करते नज़र आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा को देखने वाले हक्का-बक्का होने लगे हैं. इसी बीच भारत जोड़ो यात्रा में उनसे भी ज़्यादा एक और शख्स की चर्चा होने लगी है. ये है राहुल गांधी का हमशक्ल जो उन्हीं की तरह हाफ टीशर्ट में यात्रा कर रहा है.
राहुल गांधी की ही तरह दिखाई देने वाले इस शख्स का नाम फैसल चौधरी है. फैसल चौधरी हूबहू राहुल गाँधी की तरह दिखाई देते हैं. जब राहुल गाँधी की यात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत के रास्ते मेरठ की तरफ जा रही थी तो इस यात्रा में फैसल पर सबकी नज़र पड़ी. उन्होंने भी राहुल गाँधी की तरह ही कड़ाके की ठंड में केवल हाफ स्लीव टीशर्ट पहनी हुई थी. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद की ही तरह दाढ़ी बढ़ा रखी थी.
बातचीत से पता चला कि फैसल चौधरी मेरठ के ही रहने वाले हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हैं. पिछले एक साल से फैसल को लोग राहुल गांधी का हमशक्ल बता रहे हैं. कई लोग उनके साथ तस्वीरें भी खिचवाते हैं. फैसल ने बताया कि वह 4 जनवरी और फिर 5 जनवरी 2023 को यात्रा में शामिल हुए. उनके अनुसार इस यात्रा से जनता के बीच अच्छा मेसैज जाएगा. बेरोजगारी, किसानों का मुद्दा इस यात्रा के लिए सबसे अच्छी बात है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश से होकर आज हरियाणा में पहुँच गई है. इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी 12 राज्यों से होकर जम्मू कश्मीर तक जानेगे जहां उनकी यात्रा समाप्त होगी. अब तक राहुल गाँधी तीन हजार किलोमीटर तय कर चुके हैं. अब उन्हें केवल 342 किलोमीटर की यात्रा करनी है. हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर अगले राज्य होंगे जहां भारत जोड़ो यात्रा जाएगी. यह भी बता दें, कि अब तक राहुल गाँधी को किसी स्वेटर में नहीं देखा गया है जिसे लेकर भी वह काफी चर्चा में हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…