Video Viral: दिल्ली के बुराड़ी में तेंदुए ने मचाया आतंक, निवासियों में खौफ का माहौल

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जगतपुर गांव में सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ गांव में घुस आया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में 8 से 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दो-तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया और उसे काबू में कर लिया। अब तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया गया है. पुलिस और वन्यजीव अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

कई लोग घायल

इस संबंध में क्षेत्र के निगम पार्षद एडवोकेट गगन चौधरी ने बताया कि पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. ग्रामीणों ने साहस दिखाया और जल्द ही तेंदुए पर काबू पा लिया, नहीं तो तेंदुआ बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था। तेंदुए को रोड नंबर एक स्थित महेंद्र चौधरी के घर में पिंजरे में रखा गया है.

सोमवार सुबह 6:14 बजे वजीराबाद पुलिस को जगतपुर गांव से एक घर में तेंदुआ के घुसने की सूचना मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वन अधिकारियों को सूचित किया। सभी पीड़ित जगतपुर गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल, वन और अग्निशमन विभाग के साथ-साथ स्थानीय पुलिस संग लोग घटनास्थल पर हैं। बचाव अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें –

LPG Price: अप्रैल के पहले दिन तेल कंपनीयों ने दी सौगात, घटाईं कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडरों की कीमतें

Tags

delhi leopard newsDelhi Newsinkhabarleopardleopard attacksleopard enters jagatpurleopard in delhinew-delhi-city-general
विज्ञापन