Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video viral: ‘वो कहते हैं मुझे पाकिस्तानी’, कुछ इस तरह मुस्लिम कवि सैयद जफीर ने बयां किया अपना दर्द

Video viral: ‘वो कहते हैं मुझे पाकिस्तानी’, कुछ इस तरह मुस्लिम कवि सैयद जफीर ने बयां किया अपना दर्द

भारत में एक मुसलमान होना कितना मुश्किल है? शायद कई लोगों को यह सवाल महसूस होता है. दरअसल सोशल मीडिया पर 'वो कहते हैं मुझे पाकिस्तानी' नामक एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम कवि सय्यद जफीर भारत में एक मुस्लिम होने का दर्द बयां कर रहे हैं.

Advertisement
video viral
  • February 6, 2018 12:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत में एक मुसलमान होना कितना मुश्किल है? शायद कई लोगों को यह सवाल महसूस होता है. दरअसल सोशल मीडिया पर ‘वो कहते हैं मुझे पाकिस्तानी’ नामक एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम कवि सैयद जफीर भारत में एक मुस्लिम होने का दर्द बयां कर रहे हैं. कविता के जरिए जफीर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत में रहने के बाद भी कई लोग उनके साथ इस तरह पेश आते हैं जैसे वे किसी दूसरे देश के रहने वाले हों.

‘वो कहते हैं मुझे पाकिस्तानी’ के टाइटल वाली इस कविता में सैयद जफीर ने भारत एक मुसलमान होने का दर्द लोगों के सामने बयान किया है. जफीर ने कविता में बताया कि कैसे लोग मजाक करते हुए उन्हें 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस की जगह 14 अगस्त को शुभकामनाएं देते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को जश्न मनाया जाता है. इसके साथ ही कवि ने बताया कि कैसे अलग-अलग नामों के बीच खान औ अकबर जैसे नामों को लोग न जाने क्यों बता देते हैं पाकिस्तानी.

गौरतलब है कि ढाई मिनट की यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुटों में चर्चा और बहसबाजी शुरू कर दी है. कई लोगों ने इसे गलत बताया है तो कई लोग इस वीडियो को भारत में रहने वाले एक मुसलमान का असली सच बता रहे हैं.

VIDEO: लखनऊ में  रिवॉल्वर रानी बन पत्नी ने बचाई पत्रकार पति की जान, बदमाशों पर झोंका फायरॉ

Viral Video: अपनी ही शादी की लाइव रिपोर्टिंग करने लगा पत्रकार, सास से पूछा- आपका दामाद बनने वाला हूं कैसा लग रहा है?

Tags

Advertisement