Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP DSP Ashok Kumar Dixit Brutally Beats Up Muslim Couple: उत्तर प्रदेश के जीआरपी डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित ने की मुस्लिम जोड़े की पिटाई, ट्विटर यूजर्स बोले- घबराएं आप यूपी में हैं

UP DSP Ashok Kumar Dixit Brutally Beats Up Muslim Couple: उत्तर प्रदेश के जीआरपी डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित ने की मुस्लिम जोड़े की पिटाई, ट्विटर यूजर्स बोले- घबराएं आप यूपी में हैं

UP DSP Ashok Kumar Dixit Brutally Beats Up Muslim Couple: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस वाले एक मुस्लिम जोड़े के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. विडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिटायर्ड जीआरपी के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार दीक्षित एक मुस्लिम जोड़े की डंडे से पिटाई कर रहे हैं.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के जीआरपी डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित ने की मुस्लिम जोड़े की पिटाई, ट्विटर यूजर्स बोले- घबराएं आप यूपी में हैं (फोटो साभार ट्विटर)
  • November 4, 2018 12:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस वाले एक मुस्लिम जोड़े के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. यह वीडियो मुरादाबाद के रेलवे पुलिस थाने का बताया जा रहा है. विडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिटायर्ड जीआरपी के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार दीक्षित एक मुस्लिम जोड़े की डंडे से पिटाई कर रहे हैं. साथ ही गाली गौलज भी कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला से पूछताछ के दौरान एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं है.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. और जमकर पुलिस वालों की आलोचना कर रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि घबराएं आप यूपी में हैं. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस किस तरह कानून की आड़ में आम जनता को परेशान करती है ये नजर आ रहा है. कुछ यूजर्स ने डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित की हरकत की तीखी आलोचना की है. वहीं एडीजी रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

https://twitter.com/PiyushRaiTOI/status/1058659190682648576

वायरल हो रहे इस वीडियो को 12 अक्टूबर का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित पिछले महीने की 31 तारीख को रिटायर हो गए हैं, लेकिन उनके खिलाफ जांच की जाएगी. वीडियो में अशोक कुमार दीक्षित बार-बार एक ही पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर इस लड़के से तेरा संबंध क्या है क्यो मिलने आई थी इस लड़के से. वहीं लड़की रो-रोकर यह कह रही है कि मेरा उससे कोई गलत संबंध नहीं है. हमने कुछ नहीं किया हमें जान दीजिए.

https://twitter.com/HiMegalomaniac/status/1058668616755879936

UP Police DSP Ashok Kumar Dixit Torturing Muslim Couple Inside GRP Police Station: डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित ने रेलवे पुलिस थाने में की मुस्लिम जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल

UP Etawah Police Karwa Chauth Special Posters: करवा चौथ से पहले इटावा पुलिस ने जारी किया ऐसा पोस्टर, हर कोई कर रहा तारीफ

Tags

Advertisement