Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली हिंसा से एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी

दिल्ली हिंसा से एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हर रोज गिरफ्तारियां और नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। स्पीच जहांगीरपुरी हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियां जमा कर रहे हैं। यह वीडियो 15 अप्रैल के […]

Advertisement
Delhi Riot
  • April 19, 2022 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हर रोज गिरफ्तारियां और नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। स्पीच जहांगीरपुरी हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियां जमा कर रहे हैं।

यह वीडियो 15 अप्रैल के एक सीसीटीवी का रात 2 बजकर 11 मिनट का है.  इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है और पुलिस को इस मामले में कुछ लीड भी मिली हैकि शोभायात्रा के दौरान दंगे की साजिश पहले से तैयार की जा रही थी.

खबरों के मुताबिक यह लोग लाठी इकठ्ठा कर रहे थे जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया जिसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। दिल्ली पुलिस इसलिए स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज करेगी, ताकि कोर्ट में केस को मजबूती के साथ रखा जा सके. पुलिस के मुताबिक इस वीडियो की भी जांच कर रही है और लोगो को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है.

गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गृह मंत्रालय को सौंप दिया है। इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए अभी तक जो भी कदम पुलिस द्वारा उठाए गए हैं उसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। इस रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि यह घटना असामाजिक तत्वों की सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया. इसके साथ ही
दिल्ली पुलिस ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि मामले की सभी एंगल्स से जांच की जा रही है और अब तक इस मामले में कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें :

जहांगीरपुरी दंगे पर आतिशी का दावा, कहा- मुख्य आरोपी अंसार है BJP नेता

अखिलेश यादव 20 अप्रैल आएंगे आगरा : Akhilesh Yadav will come to Agra tomorrow 

Advertisement