नई दिल्ली: सोशल मीडिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसको देखने के बाद आपका दिल भी पसीज जाएगा। दरअसल मामला आंगनवाड़ी स्कूल से सामने आया है जहां पर पहले बच्चों को अंडे देकर उनके साथ फोटोशूट कराया गया। इसके बाद उनसे वह अंड़े छीन लिए गए। इस वीडियो को देखने […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसको देखने के बाद आपका दिल भी पसीज जाएगा। दरअसल मामला आंगनवाड़ी स्कूल से सामने आया है जहां पर पहले बच्चों को अंडे देकर उनके साथ फोटोशूट कराया गया। इसके बाद उनसे वह अंड़े छीन लिए गए। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा स्कूल पर फूट पड़ा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार यह मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले से सामने आया है। यहां दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पहले कार्यकर्ता बच्चों को खाने के लिए अंड़े देती है। इसके बाद वह सभी का फोटोशूट करवाती है। इसके बाद जब फोटोशूट खत्म हो जाता है तो वह सभी बच्चों से उनके अंडे वापस ले लेती है। इस वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इस वीडियो को देख कर लोगों का गुस्सा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर फूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में दिखने वाले सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई भी की है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करने के बाद और मामले की जांच के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया। सभी अधिकारीयों ने भी इस मामले में गंभीरता से जांच करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात को सुनिश्चित करने का निर्णय भी किया है कि भविष्य में ऐसी घटना न हो। जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर माता-पिता के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने भी इसकी कड़ी निंदा की है और आंगनवाड़ी में सभी सेवाओं में सुधार की मांग की है। लोगों का यह वीडियो देखने के बाद कहना है कि उन्होंने बच्चों के भोजन को लेकर उसकी गुणवत्ता और स्वच्छता के मानकों पर सही से ध्यान नहीं दिया है। यह घटना आंगनवाड़ी सेवाओं पर एक अहम सवाल खड़ा करती है। इतना ही नहीं बाल विकास विभाग और शिक्षा और महिला विभाग ने भी इस घटना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
फोटोशूट के लिए पहले बच्चों को दिए अंडे फिर लिए वापिस, आंगनवाड़ी स्कूल का हैरान कर देने वाला मामला #congress #karnataka pic.twitter.com/Ntat4QjUSH
— Mahima (@MahimaGautam26) August 10, 2024
Also Read…
सुबह की शुरुआत करें इन पावरफुल मंत्रों के साथ, रहेंगे एनर्जेटिक और पॉजिटिव