प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे थे. यहां उन्होंने राज्य को तीन रेलवे परियोजनाओं की सौगात दी और हजारों लोगों को संबोधित किया.
नई दिल्ली. चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह पर मंगलवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान जरा फिसल गई. पीएम ने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की और इसके बाद वह राष्ट्रपति महात्मा गांधी का नाम गलत ले बैठे. उन्होंने भाषण में कहा, बिहार ने मोहनलाल करमचंद गांधी को महात्मा बना दिया, बापू बना दिया. दरअसल महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है. लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से मोहनदास की जगह मोहनलाल निकल गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलती का वीडियो कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘बिहार में मोदी ने दोबारा महात्मा गांधी तो मोहनलाल करमचंद गांधी कहा. राष्ट्रपिता का नाम न जानने वाले वह (मोदी) पहले प्रधानमंत्री हैं. या उन्होंने एेसा जानबूझकर किया. 5 साल का बच्चा भी जानता है कि बापू का नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. इस पर कोई तीखी बहस होगी’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी से यह गलती पहली बार नहीं हुई है. कई बार वह बापू का नाम गलत ले चुके हैं. उन्होंने लिखा, ”या तो प्रधानमंत्री निरे दर्जे के मूर्ख हैं जो अपनी गलतियों से नहीं सीखते या फिर वह एेसा जानबूझकर करते हैं. मीडिया उनके लिए ढाल का काम करती है”.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत बिहार में हो रहे कामों की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार का काम नहीं है, इसे जनांदोलन के रूप में बदलना होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मिशन हो, काला धन या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई हो या फिर आम जन की सुविधाओं की बात हो, केंद्र सरकार और नीतीश कुमार की सरकार साथ चल रही है. उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी की इस कर्मभूमि पर 100 साल पुराने इतिहास को फिर से दोहराया जा रहा है.
देखें वीडियो:
In Bihar today, Modi AGAIN calls Mahatma Gandhi as 'Mohanlal' Karamchand Gandhi ..
He is the first Prime Minister to not know the name of Father of the nation! Or he does it deliberately? Even a 5 yr old kid knows it's "Mohandas" Karamchand Gandhi!
No fiery debates on this? pic.twitter.com/ozKmBSC7uV
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) April 10, 2018
पढ़िए लोगों के रिएक्शन:
That's his way of removing Gandhi from the history of India
— Silly Souls (@dipsticktest) April 10, 2018
what he will do, he is hounded by MOHANdas and JawaharLAL all his life. He is going to fumble all the time 😉
— alleven (@allwintobeeven) April 10, 2018
History…he has flunked in that too
— ENN (@HowardRoark25) April 11, 2018
God knows —— after all His is more than God for his " Bhaktas " he can do anything ——
— Dhananjay Raje,Journalists/Writer (@DJournalists) April 10, 2018
https://twitter.com/neo_bhoria/status/983757887410327552
अमित शाह यूपी दौरे से करेंगे 2019 लोकसभा चुनावों की ‘अग्निपरीक्षा’ का आगाज
सपा-बसपा गठबंधन से मुलायम सिंह यादव खुश, बोले- 2019 में दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता