नई दिल्ली: पाकिस्तान के शिया नेता और पूर्व सीनेटर फैसल रजा आबिदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आबिदी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनेसमैन अडानी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर गंभीर हमले की […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान के शिया नेता और पूर्व सीनेटर फैसल रजा आबिदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आबिदी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनेसमैन अडानी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर गंभीर हमले की धमकी दी है।
वीडियो में उनकी भाषा आक्रामक और हिंसक है, जिसमें वह भारतीय सैनिकों और आरएसएस सदस्यों को दर्दनाक मौत देने की बात कर रहे हैं. अबादी ने इजरायल और भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हाइफा पर हमला करेंगे और इसके बाद भारत आएगा. वीडियो में उन्होंने दावा किया कि इजरायल के साथ भारत की साझेदारी बर्बाद हो जाएगी और भारतीय सेना को चुन-चुनकर मारा जाएगा. फैसल रजा आबिदी के इस वीडियो से पाकिस्तान की भारत विरोधी मानसिकता और नफरत की भावना एक बार फिर साफ हो गई है.
Video for the purpose of review and criticism only.
We will give a painful death to every indian…
Credits- GTV News pic.twitter.com/495c3zDEZK
— Pak Un Fans (@fansofpakuntold) October 2, 2024
आबिदी के इस बयान को भारत में विपक्षी नेता राहुल गांधी की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है, जो इसी अंदाज में अडानी-आरएसएस पर हमला करते नजर आते हैं. हालांकि राहुल गांधी सीधे तौर पर भारतीय सेना के खिलाफ नहीं बोलते हैं, लेकिन वह अक्सर सेना की वीरता पर सवाल उठाते रहे हैं। कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं तो कभी कहते हैं कि चीन भारतीय सैनिकों को मार रहा है. हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई अग्निवीर योजना की आलोचना की है. राहुल गांधी का कहना है कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वह इस योजना को खत्म कर देंगे.
अग्निवीर योजना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती है. वह इसे इजराइल की नकल मानते हैं, जहां हर नागरिक को अनिवार्य सैन्य सेवा देनी होती है. इजराइल की इसी नीति के कारण वह युद्ध के दौरान हमेशा मुस्लिम देशों पर भारी पड़ता है, क्योंकि वहां का हर नागरिक एक सैनिक होता है। भारत ने भी इसी तर्ज पर अग्निवीर योजना लागू की है, जिसमें युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। पाकिस्तान इस योजना का विरोध कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेता भी इस योजना के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
अग्निवीर जैसी योजनाएं भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, खासकर तब जब वह पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश जैसे दुश्मन देशों से घिरा हो। भारत को अपनी सुरक्षा के लिए ऐसी नीतियां बनाने का पूरा अधिकार है। इस योजना पर पाकिस्तान का विरोध तो समझ में आता है, क्योंकि वह भारत का दुश्मन है, लेकिन राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेताओं का इसे ख़त्म करने की बात करना आश्चर्यजनक है.
ये भी पढ़ें: हसन नसरल्लाह के दामाद को मारने के बाद लेबनान मचाएगा तबाही, गोला बारुद का होगा बारिश!