लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद आए दिन यहां पर सीएम बदलने की अफवाहें उड़ती रहती हैं. सियासी गलियारों में अक्सर चर्चाएं होती हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाकर जल्द ही किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. पीएम का वीडियो वायरल इन चर्चाओं […]
लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद आए दिन यहां पर सीएम बदलने की अफवाहें उड़ती रहती हैं. सियासी गलियारों में अक्सर चर्चाएं होती हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाकर जल्द ही किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
इन चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि मोदी-योगी किसके लिए खप रहे हैं. हमारे कोई बच्चे तो हैं नहीं. हम आपके (जनता) के लिए अपना जीवन खपा रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी बनाएंगे.
“Modi and Yogi don’t have kids. Who are we working for?”
“Your future. Your kids future”
Modiji has also given a soft signal that Yogiji will be his successor!🔥
pic.twitter.com/GtazRpbDbJ— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) November 9, 2024
मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ साल 2017 से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. 2022 में जब बीजेपी दोबारा पूर्ण बहुमत से यूपी की सत्ता में लौटी तो योगी को फिर से सीएम बनाया गया. मालूम हो कि इससे पहले योगी गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार पांच बार सांसद रह चुके हैं.
लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, आधे घंटे तक रुके