रायबरेली/नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार-20 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थे. इस दौरान उनसे जब मीडिया ने कोलकाता रेप केस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं-मैं कोलकाता मामले पर अभी बात नहीं करूंगा. इस केस पर मैं बाद में बात करूंगा. अभी मैं दलितों की आवाज उठाने आया हूं.
बता दें कि रायबरेली क्षेत्र में बीते दिनों एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राहुल ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अभी कोलकाता रेप केस पर बात करते इस मामले से ध्यान भटकने नहीं दूंगा. मुझे दलितों की आवाज उठानी है. मैं इस मामले को नजरअंदाज नहीं होने दूंगा.
कोलकाता रेप केस के सवाल को नजरंदाज करने पर राहुल अब बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी ने कहा कि इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है. तो क्या अब सर्वोच्च न्यायालय भी लोगों का ध्यान भटका रहा है.
वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि राहुल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से डर गए हैं. उन्हें पता है कि अगर कोलकाता रेप केस पर वह खुलकर कुछ कहेंगे तो ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से अलग हो जाएंगी. राहुल को इसी बात का डर सता रहा है.
कोलकाता रेप केस: CBI जांच में अगर ये सच सामने आया… तो समझो पश्चिम बंगाल से ममता राज खत्म!
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…