कैश क्रंच की मार झेल रही जनता ने विरोध करने का एक अनोखा तरीका निकाला है. कानपुर के कुछ व्यापारियों ने कैशलेस एटीएम की आरती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. व्यापारियों के अनुसार एटीएम में कैश न होने की वजह से उनके बिजनेस पर काफी प्रभाव पड़ा है.
कानपुरः आपने लोगों को देवी-देवताओं की आरती उतारते हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन यूपी के कानपुर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. कैश की किल्लत से परेशान लोगों ने घंटाघर चौक पर खाली एटीएम की आरती उतारी, जय एटीएम देवा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि ‘नो कैश’ बोर्ड लगे एटीएम के सामने लोग फूलों और आरती से सजी थाली लिए हुए हैं.
कैश की कमी से परेशान व्यापारियों ने कैश की किल्लत दूर करो का नारा भी लगाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि रुपये की कमी से चलते उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में एटीएम में कैश न होने से परेशानी बढ़ गई है. एटीएम खाली होने की वजह से रोजमर्रा की चीजों पर भी असर पढ़ रहा है.
गौरतरलब है कि कैश की किल्लत पर सख्त हुई सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि एक दिन के भीतर 80 प्रतिशत ATM में पैसा डालें. सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय के बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को नकदी संकट की स्थिति का जायजा लिया था. आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निर्देश दिए गए कि जिन पांच-छह राज्यों में एटीएम में नकदी उपलब्ध नहीं है, वहां एक दिन के भीतर 80 फीसद एटीएम में नकदी उपलब्ध कराई जाए.
यह भी पढ़ें- कैश क्रंच पर बोले ट्विटरबाज- शराब के लिए ड्राई डे होता था, अब कैश का भी ड्राई डे आ गया
ATM में कैश न होने पर बोले अखिलेश यादव- केंद्र के इशारे पर तो नहीं हो रही जमाखोरी?