Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: लालू यादव के नेता प्रदीप देव ने नोट उड़ाते हुए बार गर्ल के साथ लगाए ठुमके, स्टेज पर की फायरिंग

VIDEO: लालू यादव के नेता प्रदीप देव ने नोट उड़ाते हुए बार गर्ल के साथ लगाए ठुमके, स्टेज पर की फायरिंग

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव का एक वीडियो इन दिन खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे बार बाला के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वे बार गर्ल पर नोट उड़ाते हुए फायरिंग भी कर रहे हैं. इसपर बात करते हुए प्रदीप ने कहा कि दोस्त की शादी में डांस किया इसमें गलत क्या है?

Advertisement
लालू यादव
  • February 14, 2018 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. इन दिनों लालू यादव के नेतृत्व वाली राजद के नेता प्रदीप देव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे एक बार गर्ल के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. न सिर्फ इतना बल्कि वे तो बार बाला पर नोटों की बारिश करते हुए फायरिंग भी कर रहे हैं. ये वीडियो 12 फरवरी को गोपालगंज में हुई एक शादी का है जिसमें ऑर्केस्ट्रा भी बुलाया गया था. बता दें कि प्रदीप देव राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कई लोगों के हाथों में हथियार दिखाई पड़ रहा है.

खबर है कि इस मामले पर बात करते हुए प्रदीप देव ने माना है कि वीडियो उनके दोस्त की शादी की है जिसमें वे नाच भी रहे हैं और फायरिंग भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘इसमें गलत क्या है? वहां न तो किसी ने छेड़खानी की न ही कोई बदतमीजी. दोस्ती की शादी थी जहां डांस किया. और रही बात फायरिंग की तो वो लाइसेंस हथियार से की गई  न कि किसी पर हमला किया गया.’ उन्होंने कहा कि ‘आगे भी हमारे दोस्‍तों की शादी होगी तो डांस करूंगा और फायरिंग करूंगा। इसको राजनीतिक जीवन से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. इस मामले को विपक्षी दल और मीडिया के द्वारा के द्वारा जबरदस्‍ती उछाला जा रहा है.’ गौरतलब है कि पहले भी कई अन्य नेताओं के इस तरह के कई वीडियो सामने आते रहे हैं जिसमें उन्हें बार बालाओं के साथ नाचते गाते देखा गया हो.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=10&v=dxBNULhbqfQ

जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जींद की सड़कों पर दौड़ाई बिना नंबर की बुलेट बाइक

ओरु अदर लव के टीजर में प्रिया प्रकाश वारियर ने रोशन अब्दुल रहूफ को भेजें हैंडगन किस, वीडियो वायरल

 

Tags

Advertisement