Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: खाकी का इतना रौब! ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर दारोगा ने गाड़ियों को जबरन निकलवाया

Video: खाकी का इतना रौब! ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर दारोगा ने गाड़ियों को जबरन निकलवाया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित दादरी लुहारली टोल प्लाजा पर खाकी का रौब देखने को मिला है. यहां पर टोल पार करने को लेकर दारोगा और टोल कर्मचारियों के बीच तीखी नोक झोंक हो गई. जिसके बाद दारोगा ने गाड़ी से उतरकर गुस्से में टोल के बैरियर को तोड़ दिया. फिर […]

Advertisement
(टोल प्लाजा पर दारोगा की दबंगई)
  • June 14, 2024 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित दादरी लुहारली टोल प्लाजा पर खाकी का रौब देखने को मिला है. यहां पर टोल पार करने को लेकर दारोगा और टोल कर्मचारियों के बीच तीखी नोक झोंक हो गई. जिसके बाद दारोगा ने गाड़ी से उतरकर गुस्से में टोल के बैरियर को तोड़ दिया. फिर कई गाड़ियों को बिना टोल के ही निकाल दिया. इस दौरान जब एक सुरक्षा कर्मी ने बैरियर को पकड़ने का प्रयास किया तो दारोगा ने उसके साथ मारपीट भी की. बता दें कि यह पूरी घटना टोल पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

गाड़ी निकलने में देरी पर आग बबूला हुए दारोगा

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर एक दारोगा गाड़ी से बुलंदशहर की ओर से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे. इस दौरान टोल प्लाजा पर जब गाड़ी निकलने में देरी हुई तो दारोगा साहब आग बबूला हो गए. वे अपनी गाड़ी से बाहर आये और टोलकर्मियों से बहस करने लगे. इसके बाद दारोगा ने टोल बैरियर को मोड़ दिया और फिर जबरन कई गाड़ियों को निकाल दिया. इस दौरान जब टोल सुरक्षाकर्मियों ने बैरियर को पकड़ने का प्रयास किया तो दारोगा ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

टोल कर्मचारियों ने पुलिस से की इसकी शिकायत

वहीं, इस मामले को लेकर दादरी लुहारली टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की है. मामले पर दादरी पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे दारोगा की तैनाती गौतम बुद्ध नगर पुलिस में नहीं है. पुलिस ने कहा कि मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement