नई दिल्ली. आज यानी देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में राष्ट्रभक्ति की लहर है. ऐसे में एक तरफ जहां राजपथ पर भारतीय सेना ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई वहीं दूसरी ओर ITBP के जवानों ने दारमा घाटी में 18,000 फीट ऊंची बर्फ से ढके शिखर पर तिरंगा फहराया. वायरल हुए इसके एक वीडियो में सफेद रंग की ड्रेस में तैनात भारतीय सेना के जवान हाथों में तिरंगा लिए बर्फ की सफेद चादर पर चल रहे हैं. आईटीबीपी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है.
हिमालय के लद्दाख क्षेत्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. देश भक्ति के रंग से सराबोर इस वीडियो को देखने के बाद हर भारतीय की सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस ऊंचाई पर जवान तैनात हैं वहां का तापमान -30 डिग्री है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के काम को बाकी सेना की तुलना में अधिक कठिन माना जाता है. साथ ही यह पहाड़ी रहने के लिए पंचाचूली से भी काफी जटिल और दुर्गम मानी जाती है.
जहां आईटीबीपी के इन जवानों ने झंड़ा फहराया है वहां न सिर्फ खाने पीने बल्कि खाने पीने की बल्कि और ऑक्सीजन तक की काफी कमी है. इस तरह विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा के लिए तैनात रहने आटीबीपी के इन जवानों की इस देशभक्ति को पूरा राष्ट्र सलाम कर रहा है. आईटीबीपी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लोग जय हिंद बोलकर इन जवानों का देश की और उनकी रक्षा के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…