नई दिल्ली। India Vs China Video: भारत-चीन के बीच तकरार पिछले कुछ सालों में दुनिया के सामने आ गई है। भारत ने हमेशा ही चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक बार फिर भारत ने चीन को हरा दिया है। लेकिन इस बार रणभूमि खेल से जुड़ी थी। बता दें कि विदेशी धरती पर भारत […]
नई दिल्ली। India Vs China Video: भारत-चीन के बीच तकरार पिछले कुछ सालों में दुनिया के सामने आ गई है। भारत ने हमेशा ही चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक बार फिर भारत ने चीन को हरा दिया है। लेकिन इस बार रणभूमि खेल से जुड़ी थी। बता दें कि विदेशी धरती पर भारत (Indian vs Chinese soldiers tug-of-war viral video) की इस जीत का सैनिकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।
बता दें कि इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत और चीन के सैनिकों के बीच रस्साकशी का खेल हुआ। इस खेल में भारतीय जवान जीत गए। इंस्टाग्राम अकाउंट @borderaffairs.in पर एक वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में भारत और चीन के सैनिकों के बीच रस्साकशी (Tug-of-war game India vs China) का खेल होते हुए दिख रहा है।
VIDEO: भारतीय सेना ने सूडान में चीन को दी मात, देखें वीडियो#ViralVideo #InKhabar #IndianArmy pic.twitter.com/HZDG09H0FJ
— InKhabar (@Inkhabar) May 29, 2024
बता दें कि ये नजारा अफ्रीका के सुडान का है, जहां सेना संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तौर पर लगाई गई है। टग-ऑफ-वॉर एक ऐसा गेम है, जिसमें एक मोटी रस्सी को दो दल विपरीत दिशा में खींचते हैं। जो भी दल लाइन पार कर के दूसरे दल की ओर खिंचा चला आता है, वो दल हार जाता है।
PAK चाहता है चुनाव हार जाएं मोदी….पाकिस्तानी नेता ने राहुल- केजरीवाल को दी शुभकामनाएं