नई दिल्ली : इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोग हाथ बांधकर धकेलते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति और कोई नहीं कपिल देव बताए जा रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है.
दरअसल शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘क्या किसी और को भी यह क्लिप मिली है? आशा है कि यह सच में कपिल देव नहीं है और कपिल पाजी ठीक हों!’ उनके इस ट्वीट के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला जहां विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को लेकर तरह-तरह के ट्वीट होने लगे. लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो की बात करें तो इसमें 1983 विश्व कप के विनिंग कप्तान कपिल असहाय नज़र आ रहे हैं. उनके दोनों हाथ बंधे हुए हैं और कुछ लोग उन्हें पकड़कर खींचते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में दो लोग उन्हें धकियाते हैं और एक कमरे की ओर लेकर जाते हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी की आंखों से दिख रहा है कि वह बुरी तरह से असहाय हैं. इस वीडियो को पहली नज़र में देखने पर मामला थोड़ा गंभीर लगता है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या वाकई कपिल देव का किडनैप हुआ है या वीडियो किसी प्रमोशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा है.
गौरतलब है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस तरह के वीडियो शेयर कर लोगों के बीच हलचल पैदा करना आम बात है. प्रशंसकों ने कॉमेंट्स किया है कि यह एक विज्ञापन हो सकता है. इससे पहले काजोल जैसे स्टार्स भी अपने फैंस का ध्यान खींचने के लिए इस तरह के पोस्ट शेयर कर चुके हैं. कई बार बड़े-बड़े स्टार्स इस तरह की पब्लिसिटी का प्रयोग कर अपने ब्रांड को भी प्रोमोट करते हैं. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो किसी प्रचार से जुड़ा है या फिर इसकी सच्चाई कुछ और है.
खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अली सैफ ने दोनों समुदायों में हुए…
तारा चैप्टर 1 की शूटिंग कर्नाटक में चल रही है, लेकिन फिल्म से जुड़ी एक…
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी…
बॉलीवुड के किंग खान, अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर हमेशा सुर्खियों…
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान,…
ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रीय…