Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वीडियो: उज्जैन में हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकने वाले पर समर्थकों ने बजाए लात-घूंसे

वीडियो: उज्जैन में हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकने वाले पर समर्थकों ने बजाए लात-घूंसे

मध्य प्रदेश के दौरे पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर शनिवार रात स्याही फेंकी. खुद को गुजर राष्ट्रीय महासभा का अध्यक्ष बताने वाले शख्स ने हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकी जिसके बाद हार्दिक पटेल के समर्थकों ने इस शख्स की जमकर पिटाई की. हालांकि पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
ink attack on Hardik Patel
  • April 8, 2018 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 7 अप्रैल यानि शनिवार को खुद को गूजर महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले शख्स ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकी. इस घटना का वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बातचीत कर रहे हार्दिक पर इस शख्स ने अचानक स्याही फेंकी. जिसके बाद ये शख्स हार्दिक पटेल को मध्य प्रदेश से निकल जाने की धमकी देता नजर आता है. हालांकि पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन उससे पहले हार्दिक पटेल के समर्थकों ने शख्स की जमकर पिटाई कर दी.

ये घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन की है जहां पाटीदार नेता हार्दिक पटेल उज्जैन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान एक अंजान शख्स ने सामने से आकर अचानक से हार्दिक पटेल पर स्याही उड़ेल दी. जो उनकी सफेद रंग की शर्ट और चेहरे पर फैल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीले रंग का कोट पहने शख्स ने अचानक स्याही फैंकी और पाटीदार नेता को धमकी देने लगा कि वो मध्य प्रदेश में नहीं आ सकते.

हार्दिक ने अपने ट्विटर हैंडल से इस घटना की आलोचना की. उन्होंने लिखा, ‘मुझ पर शाही फेंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया. शाही फेंकने वालों को हमने माफ़ किया, लड़ाई हमारी जारी है. गोलियों से नहीं डरता तो शाही से कैसे डरूँगा. मेरे साथ Y सिक्योरिटी चलती है, मेरा जैसा व्यक्ति अगर सलामती नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा !!!’ बता दें इन दिनों हार्दिक पटेल मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं जहां वो किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं हार्दिक पटेल मध्य प्रदेश चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की बात भी कह चुके हैं.

https://twitter.com/SirDubey_/status/982841714481098753

https://twitter.com/HardikPatel_/status/982669429547954176

अल्पसंख्यक धर्म दर्जा: कौन हैं लिंगायत और कर्नाटक की राजनीति में क्या है उनकी हैसियत

VIDEO: राज ठाकरे के भाषण के बाद MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, गुजराती साइन बोर्ड फाड़े, दुकानदारों को दी धमकी

Tags

Advertisement