Video: सीमा पर गोलीबारी ही दिवाली है! LOC पर भारतीय सेना के जवान ने गाया गाना, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: इस बार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए दिल छू लेने वाला गाना गाया है. इस गाने में सिपाही ने अपने परिवार, खासकर अपनी बहन को याद किया. जवान का ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा […]

Advertisement
Video: सीमा पर गोलीबारी ही दिवाली है! LOC पर भारतीय सेना के जवान ने गाया गाना, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Aprajita Anand

  • October 31, 2024 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: इस बार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए दिल छू लेने वाला गाना गाया है. इस गाने में सिपाही ने अपने परिवार, खासकर अपनी बहन को याद किया. जवान का ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जवान ने अपने संदेश में कहा-

जवान ने अपने संदेश में कहा, “अरे बेटा, इस दिवाली तो घर आ जाओ। तुम अपनी बहन की शादी में भी नहीं आए। हम अपनी मातृभूमि की सेवा कर रहे हैं और सीमा पर गोलाबारी हमारे लिए हर दिन दिवाली मनाने जैसा है.” यह गाना न सिर्फ सेना के जवानों की भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे वे अपने परिवार से दूर रहकर भी देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं.

वीडियो वायरल

इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और देशवासियों के दिलों को छू रहा है. यह दर्शाता है कि हमारे सैनिक अपने कर्तव्यों का पालन करते समय अपने परिवारों की यादों को कैसे संजोते हैं. देशवासी जवानों की मेहनत और बलिदान को सलाम कर रहे हैं. इस दिवाली जब लोग अपने परिवार के साथ जश्न मना रहे होंगे तो ये गाना हमें याद दिलाता है कि कैसे हमारे जवान अपने परिवार से दूर रहकर हमारे लिए देश की रक्षा कर रहे हैं.

Also read…

दिवाली से पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्टोरेज रूम में ब्लास्ट, 3 की मौत, दो घायल

Advertisement