नई दिल्ली: इस बार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए दिल छू लेने वाला गाना गाया है. इस गाने में सिपाही ने अपने परिवार, खासकर अपनी बहन को याद किया. जवान का ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जवान ने अपने संदेश में कहा, “अरे बेटा, इस दिवाली तो घर आ जाओ। तुम अपनी बहन की शादी में भी नहीं आए। हम अपनी मातृभूमि की सेवा कर रहे हैं और सीमा पर गोलाबारी हमारे लिए हर दिन दिवाली मनाने जैसा है.” यह गाना न सिर्फ सेना के जवानों की भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे वे अपने परिवार से दूर रहकर भी देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं.
#WATCH | Border Security Force (BSF) personnel posted at Fulbari on the India-Bangladesh border in West Bengal’s Jalpaiguri celebrate #Diwali🪔 with school children. pic.twitter.com/9zrletKZQa
— ANI (@ANI) October 30, 2024
इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और देशवासियों के दिलों को छू रहा है. यह दर्शाता है कि हमारे सैनिक अपने कर्तव्यों का पालन करते समय अपने परिवारों की यादों को कैसे संजोते हैं. देशवासी जवानों की मेहनत और बलिदान को सलाम कर रहे हैं. इस दिवाली जब लोग अपने परिवार के साथ जश्न मना रहे होंगे तो ये गाना हमें याद दिलाता है कि कैसे हमारे जवान अपने परिवार से दूर रहकर हमारे लिए देश की रक्षा कर रहे हैं.
Also read…
दिवाली से पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्टोरेज रूम में ब्लास्ट, 3 की मौत, दो घायल