25 जून 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी. इमरजेंसी के दौरान एक हीरोइन ऐसी थीं जिसकी मां का सिक्का चलता था वह थीं फरजाना. फरजाना के बारे में पूरी डिटेल जानने के लिए देखें विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो स्टोरी को.
नई दिल्ली. अगर आपने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ देखी होगी तो संजय गांधी का रोल कर रहे नील नितिन मुकेश के गैंग में एक बेहद खूबसूरत लड़की को देखा होगा, जो संजय के साथ तकरीबन हर सीन में दिखती है. मूवी में उसका नाम था फरजाना, जोकि उसके असली नाम से काफी मिलता जुलता है, हजारों मुसलमानों की जबरन नसबंदी के लिए कुख्यात हो गयी थीं ये मोहतरमा.
हालांकि फिल्म में इस फरजाना का करैक्टर काफी छोटा दिखाया गया है, हकीकत तो ये है कि उन दिनों अगर किसी कांग्रेस नेता यहां तक की चीफ मिनिस्टर्स तक को को अगर संजय गांधी से अपॉइंटमेंट लेना होता था, तो वो इसी ‘फरजाना’ की शरण में आता था, संजय भी नेताओं को इसी के जरिये मेसेज भिजवाया करते थे.
आरोप लगते हैं कि फरजाना ने हजारों मुसलमानों की नसबंदियां जबरन करवायीं, उसके गुंडे पुरानी दिल्ली में अवैध वसूली करते थे. एक दिन उसकी बेटी बॉलीवुड की कामयाबी हीरोइन बन गयी, और एक बड़े खान हीरो की बीवी भी. असल जिंदगी में कौन थी ये फरजाना, कौन थी उसकी बेटी और किस खान हीरो की थी सास, जानिए विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो स्टोरी में—