इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वो काम खत्म करने के बाद अपना लैपटॉप या कम्प्यूटर बंद करना न भूलें. क्योंकि ऐसा करने से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फट सकता है और हादसे में जान भी जा सकती है.
नई दिल्ली. अक्सर लोग अपना काम खत्म करने के बाद लैपटॉप, कम्प्यूटर या अन्य डिवाइस को बंद यानि शट डाउन करना भूल जाते हैं. लेकिन इस भूल का खामियाजा आपको कितना बड़ा भुगतना पड़ सकता है ये आपने सोचा भी नहीं होगा. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है जिसके जरिए अपील की जा रही है कि यूजर्स अपना काम खत्म हो जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद करना न भूलें. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लैपटॉप चालू छोड़ने की वजह से कैसे तेज धमाका होता है.
वीडियो को देखने पर आप पाएंगे कि कोई कर्मचारी ऑफिस में काम करने के बाद अपना लैपटॉप बंद करना भूल जाता है. इस लैपटॉप में अचानक धमाका होता है और ऑफिस में रखे इस लैपटॉप में आग लग जाती है. ये धमाका काफी तेज होता है. बताया जा रहा है कि अगर इस दौरान ऑफिस में कोई होता तो उसकी जान भी जा सकती थी. हालांकि ये हादसा रात को हुआ तो इसीलिए ये बड़ा हादसा टल गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ लोग अपील कर रहे हैं कि अपना काम खत्म हो जाने के बाद अपना लैपटॉप या कम्प्यूटर शट डॉउन करना न भूलें.
फिलहाल ये तो साफ नहीं हो सका है कि ये वीडियो कहां का है. लेकिन इस तरह का ही एक मामला 2007 में उत्तर प्रदेश के मेरठ से आया था. जहां एक छात्र लैपटॉप पर पढ़ाई कर रहा था, लेकिन काम करने के दौरान अचानक धमाका हो गया, हालांकि छात्र चंद मिनट पहले ही किसी काम के लिए वहां से उठ गया था और वो इस घटना का शिकार होने से बच गया था.
https://www.facebook.com/ChinaGlobalTVNetwork/videos/2215205978520210/
UP Board Exam Result 2018: अप्रैल में घोषित हो सकते हैं यूपी बोर्ड के नतीजे
UPPCL Online Exam: ऑनलाइन परीक्षा रद, विद्युत सेवा आयोग के दो ऑफिसर निलंबित